कहा जाता है, प्यार अंधा होता। कोई कहता है, प्यार की कोई उम्र नहीं होती और कभी कहते हैं कि एक नजर में भी प्यार होता है। और टीवी पर्सनैलिटी को बीच सड़क एक ऐसे ही 'दीवाने प्रेमी' से टकराना पड़ गया। बीच सड़क युवक ने जेनर की कार रोकी और फिर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। एक पल के लिए तो जेनर को कुछ समझ ही नहीं आया। वह बस मुस्कराती रहीं। हालांकि थोड़ी देर में वह नॉर्मल हुईं और फिर युवक से बातचीत भी की। उन्होंने शादी का प्रस्ताव तो जरूर ठुकरा दिया लेकिन जाते-जाते उस युवक की तारीफ जरूर कर गईं। बदले में युवक ने भी उन्हें थैंक्यू कहा। वायरल हो रहा विडियो इसका एक विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में साफ दिख रहा है कि कार का दरवाजा खुला हुआ है। किनारे जेनर बैठी हैं। युवक घुटनों के बल सड़क पर बैठा प्रपोज करता है। बात करने के बाद खुश दिखा युवक कुछ देर के लिए जेनर स्तब्ध हैं। फिर वह मुस्कराती हैं। युवक से बात करती हैं और उसकी तारीफ करती हैं। इसके बाद कार का दरवाजा बंद हो जाता है। पर, युवक के चेहरे की खुशी बताती है कि उसने अपने चहेते कलाकार के साथ कुछ कीमती वक्त बिताया है। इसके अलावा उसे तारीफ भी मिली है। यह खुशी देर तक उसके चेहरे पर रहती है। 'क्या भविष्य में है शादी की संभावना' एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक युवक प्रपोज करने के लिए बकायदा सोने की रिंग के साथ पहुंचा था। जब उसने प्रपोज किया तो जेनर बहुत जोर से हंसी भी थीं और उन्होंने यह भी कहा कि वह तो उसका नाम तक नहीं जानतीं। यहां तक कि युवक ने ऐक्ट्रेस से यह तक पूछा कि क्या भविष्य में शादी की कोई संभावना है।
Friday, March 6, 2020
Confirm! इस बार Thor से पंगा लेने आ रहा है भयंकर विलन March 06, 2020 at 08:31PM
फिल्म 'डार्क नाइट' में अपने बैटमैन के रोल के लिए फेमस हुए ऐक्टर अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एंट्री लेने जा रहे हैं। लेकिन इस बार वह स्टारर ‘Thor: Love and Thunder’ में विलन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में वाल्करी का किरदार निभाने वाली टेसा थॉमसन ने यह बात कन्फर्म की है। टेसा का एक विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा, 'इस बार क्रिस्चन बेल विलन हमारे विलन बनने जा रहे हैं जो बेहतरीन होगा। हां, यह धमाकेदार होने जा रहा है।' बता दें कि पिछले महीने से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्रिस्चन बेल से आने वाली मार्वल सुपरहीरो वाली फिल्म के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि अभी तक उनके किरदार के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया था। अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि क्रिस्चन बेल को सुपरविलन गलैक्टस का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। क्रिस हेम्सवर्थ की ‘Thor: Love and Thunder’साल 2021 में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन एक बार फिर ताइका वैटिटि करेंगे जबकि ऐक्ट्रेस नटाली पोर्टमन और टेसा थॉमसन अपने किरदारों डॉक्टर जेन फॉस्टर और वाल्करी में फिर से जान डालती नजर आएंगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)