Monday, April 13, 2020
कोरोना: कनैडियन ऐक्टर Nick Cordero की वाइफ ने कहा- नाजुक हालत में पति, जिंदगी से लड़ रहे हैं April 12, 2020 at 09:21PM
कनैडियन ऐक्टर Nick Cordero का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अपनी जिंदगी से लड़ रहे हैं। यह बात उनकी वाइफ और सिलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर Amanda Kloots ने कही। Kloots ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर बताया था कि निक को न्यूमोनिया का लक्षण लगने के बाद हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया था। शुरुआत में नेगेटिव आने के बाद अचानक एक टेस्ट में कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पति के लिए प्रार्थना की अपील इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में Kloots ने लिखा, 'मेरी पूरी दुनिया रुक गई है। मेरे पति के लिए प्रार्थना करिए। वह अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। एल्विस और मुझको तुम्हारी जरूरत है निक। यह लड़ने का समय है डैडी।' वाइफ ने दिया हेल्थ अपडेट इसके अलावा Kloots ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को निक की हेल्थ का अपडेट दिया। उन्होंने कहा, 'अच्छी प्रोग्रेस हो रही थी और फिर अचानक मुझे कॉल आया कि निक के लंग में इंफेक्शन है, नया इंफेक्शन जिसके कारण उन्हें फीवर है, बीपी कम हो गया है और हार्ट भी अनियमित पैटर्न में है।' निक ने खो दी चेतना उन्होंने आगे बताया, 'निक ने चेतना खो दी, अपनी पल्स खो दी और वे (डॉक्टर्स) उसे पुनर्जीवित कर रहे थे। यह काफी ज्यादा डरावना था। उसे वापस लाने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। डॉक्टर निक को ECMO मशीन पर लेकर आए ताकि उसके हार्ट और लंग्स को सपॉर्ट मिले।'
Subscribe to:
Posts (Atom)