(TrendHunter.com) From distancing-oriented fashion to high-end hazmat suits, the COVID-19 pandemic has completely challenged the way people interact socially and how they dress in public. Some individuals, however,...
Thursday, June 18, 2020
ब्रिटिश सिंगर वेरा लिन का 103 साल की उम्र में निधन June 18, 2020 at 01:36AM
ब्रिटिश सिंगर का गुरुवार को 103 साल की उम्र में निधन हो गया। वेरा लिन को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उनके 'वी विल मीट अगेन' और 'द वाइट क्लिफ्स ऑफ डोवर' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने सभी को कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए कहा और कहा, 'उम्मीद मत छोड़ो।' वेरा लिन अप्रैल तक खबरों में बनी रहीं, जब क्वीन एलिजाबेथ ने उनके गीत के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए देश को कहा 'वी विल मीट अगेन' और कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान समाधान करने का आग्रह किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर रहा है, 'वेरा लिन की आकर्षक जादुई आवाज ने हमारे देश के अंधेरे समय का उत्थान किया है। आने वाली पीढ़ियों के दिलों में उनकी आवाज हमेशा जीवित रहेगी।' वेरा लिन का जन्म 20 मार्च, 1917 को लंदन के एक प्लम्बर वेरा वेल्च के घर में हुआ था। वह सात साल की उम्र से पुरुषों के क्लब में गा रही हैं। उन्होंने 1930 के दशक के आखिर में बैंड के साथ रेडियो प्रसारण और गायन शुरू किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)