की याद में बनाई गई दीवार के सामने टॉपलेस होने वाली लॉरेन के स्कॉट उर्फ का निधन हो गया है। डकोटा को 9 जून को लॉस ऐंजिलिस में उनके बॉयफ्रेंड ने मोटरहोम के भीतर मृत पाया गया है। डकोटा ने 4 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉपलेस तस्वीर डाली थी जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह आलोचना का सामना करना पड़ा था। 300 से ज्यादा पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकीं 27 साल की डकोटा ने पिछले महीने जॉर्ज फ्लॉयड की याद में बनाई एक दीवार के सामने सेमी न्यूड पोज दिया था। तीखी आलोचना के बीच भी डकोटा स्काई ने सोशल मीडिया पर अपना बचाव किया था और कहा था कि गिरफ्तारी में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होनी होनी चाहिए। बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड एक अश्वेत थे और पिछले साल मई 2020 में एक पूर्व पुलिसकर्मी ने गिरफ्तारी करने के दौरान उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पूरे अमेरिका में रंगभेद पर आंदोलन हुए थे। अभी तक डकोटा स्काई की मौत का कारण पता नहीं चला है। यह जरूर पता चला है कि डकोटा शराब और ड्रग्स के नशे की आदी थीं। 2 साल पहले डकोटा की मां का भी निधन हो गया था। 2017 में डकोटा को अपने पूर्व बॉयफ्रेंड पर हमला करने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया गया था।
Saturday, June 12, 2021
माइली साइरस से तलाक के बाद लियाम हेम्सवर्थ ने गैब्रिएला ब्रूक्स के साथ की रिलेशनशिप कन्फर्म June 12, 2021 at 12:28AM
ऐक्टर () का पिछले साल अमेरिकन सिंगर () से तलाक हो गया था। अब लियाम हेम्सवर्थ एक बार फिर रिलेशनशिप में आ गए हैं। उन्होंने मॉडल गैब्रिएला ब्रूक () के साथ अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशल कर दिया है। यह कपल पहली बार साथ में सिडनी एयरपोर्ट के गोल्ड डिनर 2021 पर साथ नजर आया है और इन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशल किया है। लियाम ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ गैब्रिएला, भाई क्रिस हेम्सवर्थ, उनकी पत्नी एल्सा पैटकी और मैट डैमन की पत्नी लूसियाना बैरोसो नजर आ रही हैं। ये सभी गोल्ड डिनर 2021 में शामिल हुए थे। इस तस्वीर के कैप्शन में लियाम ने लिखा, 'बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य जैसे बेहद जरूरी मुद्दे के लिए जरूरी फंड इकट्ठे करने और जागरूकता लाने के लिए बेहतरीन शाम।' लियाम और गैब्रिएला ने पिछले काफी समय से अपनी रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था। हालांकि मॉडल माइकल मर्किन ने जब गैब्रिएला को बर्थडे विश किया था तो फोटो स्लाइड शो में लियाम भी नजर आए थे। लियाम और गैब्रिएला को पहली बार दिसंबर 2019 में साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। बता दें कि इससे पहले लियाम हेम्सवर्थ ने लगभग 10 सालों तक सिंगर माइली साइरस को डेट किया था। फिर दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी कर ली थी। हालांकि इनकी यह शादी बहुत ज्यादा समय तक नहीं चली और 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)