() को कुछ दिन पहले 'द ऐक्टिविस्ट' (The Activist) का हिस्सा बनने पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था, जिसके बाद ऐक्टेस को माफी मांगनी पड़ी थी। अब प्रियंका ने कुछ ऐसा किया है कि सब उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और 'इंडिया वाली' (Priyanka Chopra India Wale) कह रहे हैं। इंटरनैशनल लेवल पर राज कर रहीं प्रियंका चोपड़ा भले ही कभी-कभी ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हों, लेकिन वह जो भी करती हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस वक्त उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह प्राइवेट () जेट में सीट पर पालथी मारकर बैठी हैं। प्रियंका को इस तरह देसी स्टाइल में बैठे देख लोग उनके फैन हो गए और तारीफें करने लगे। प्रियंका की इस वायरल तस्वीर को उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस पर लोगों ने खूब कॉमेंट किए। किसी ने उन्हें 'देसी गर्ल' कहा तो किसी ने 'इंडिया वाले'। कुछ यूजर्स ने कॉमेंट किया कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा के बैठने का यह देसी अंदाज बहुत पसंद आया। वहीं कुछ ने लिखा, 'यही बैठने का सबसे कंफर्टेबल तरीका। गजब प्रियंका चोपड़ा। आप अभी भी हमारी देसी गर्ल हो।' बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एक स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल (Citadel) में नजर आएंगी। इसके अलावा वह बैरी लेविनसन (Barry Levinson) की फिल्म 'शीला' में आध्यात्मिक गुरु मां आनंद शीला के रोल में दिखेंगी। प्रियंका चोपड़ा हाल ही पैरिस में हुए ग्लोबल सिटिजन लाइव में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उन्होंने इस सेरिमनी को होस्ट किया था। हाल ही प्रियंका 'द ऐक्टिविस्ट' में हिस्सा लेने पर विवादों में आ गई थीं और लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला था। तब प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। बता दें कि 'द ऐक्टिविस्ट' एक ऐसा शो है, जिसमें ऐक्टिविस्ट अपने-अपने कामों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के साथ कंपीट करते दिखेंगे। इसी फॉर्मैट के कारण प्रियंका चोपड़ा के इस शो की आलोचना हो रही थी।