फिल्म 'रस्ट' (Rust) के सेट पर ऐक्टर एलेक बाल्डविन () से हाल ही गलती से गोली चल गई, जिसमें एक सिनेमैटोग्राफर की मौके पर ही मौत हो गई और फिल्म के डायरेक्टर घायल हो गए। खास बात यह है कि यह हादसा उस गन से हुआ, जिसका इस्तेमाल फिल्म में एक प्रॉप (prop gun) के तौर पर किया जा रहा था। यह घटना न्यू मैक्सिको में फिल्म 'रस्ट' के सेट पर हुई। बताया जा रहा है कि शूट के दौरान एलेक बाल्डविन ने फिल्म में इस्तेमाल की जा रही गन से फायर किया जो 42 वर्षीय सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स को लग गई। हलिना को तुरंत ही हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं डायरेक्टर जोएल सूजा भी इस हादसे में घायल हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि क्या प्रॉप गन या फिल्म में जो गन इस्तेमाल की जा रही थी, उसमें असली गोलियां भरी हुई थीं या फिर उसमें से किस तरह का प्रॉजेक्टाइल डिस्चार्ज हुआ था। 'द हॉलिवुड रिपोर्टर' के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि प्रॉप गन में ब्लैंक्स का ही इस्तेमाल किया गया था। यह हादसा सैंटा फी के पास स्थित बोनांजा क्रीक रेंच (Bonanza Creek Ranch) पर हुआ, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी।