Friday, September 23, 2022

Avatar 2: नेशनल सिनेमा डे 'अवतार' देखने गई ऑडियंस को मिला तगड़ा सरप्राइज, थियेटर में बजी तालियां, 75 रुपये वसूल September 23, 2022 at 08:14PM

नेशनल सिनेमा डे पर 'अवतार' देखने गए लोगों को मेकर्स ने ट्रीट दी है। ये ट्रीट 'अवतार 2' से जुड़ी हुई है, जिसे देखने के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे कह रहे हैं कि 75 रुपये वसूल हो गए।

जॉनी डेप का चल रहा वकील जोले रिच संग नैन-मटक्का, एंबर हर्ड केस की पैरवी भी कर चुकी हैं ये मोहतरमा September 23, 2022 at 04:36AM

एंबर हर्ड से मानहानि केस जीतने के बाद हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप इन दिनों अपने डेटिंग रूमर्स के कारण सुर्खियों में हैं। खबर है कि जॉनी इस समय वकील जोले रिच को डेट कर रहे हैं जिन्होंने जॉनी के लिए यूके में चले मानहानि के केस में पैरवी की थी।

Ryan Grantham: रायन ग्रांथम को मां की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा, प्रधानमंत्री को मारने की थी तैयारी September 22, 2022 at 10:24PM

हॉलीवुड एक्टर रायन ग्रांथम को अपनी ही मां की हत्या करने के लिए दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो वो प्रधानमंत्री की हत्या की भी प्लानिंग कर रहा था।