कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में फ्रांसीसी फिल्म 'एनोटॉमी ऑफ ए फॉल' ने बेस्ट फिल्म का Palme D'or अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जस्टिन ट्रीट को यह अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। 'एनोटॉमी ऑफ ए फॉल' 23 अगस्त को फ्रांस में रिलीज होगी। देखिए विनर्स लिस्ट: