'हैरी पॉटर' (Harry Potter) में पद्मा पाटिल का रोल प्ले करने वाली ऐक्ट्रेस अफशान आजाद (Afshan Azad) ने तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी के जानकारी फैंस को दी है। बेबी बंप के फोटोज दिखाते हुए ऐक्ट्रेस ने बताया कि इस साल जुलाई में उनका बेबी हो सकता है। अफशान पर पिक्चर पर कैप्शन दिया, 'सीक्रेट आउट, मैं मां बनने जा रही हूं!!! हमारे दोनों दिल प्यार, उत्साह से भर गए हैं! प्लीज, अपनी प्रार्थनाओं में हमें याद करिए।' देखते ही देखते ऐक्ट्रेस के पोस्ट पर बधाइयों का तांता लग गया। लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स 'हैरी पॉटर' सीरीज में लूना लवगुड (Luna Lovegood) का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस (Evanna Lynch) ने कॉमेंट किया, 'Awww बधाई अफशान, आप अद्भुत पैरंट्स बनेंगी!!!' वहीं, Ginny Weasley का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस Bonnie Wright ने लिखा, 'उत्साहित हूं!!!! बेबी काजी के सबसे अच्छे माता-पिता।' अफशान ने सभी को कहा थैंक्यूइसके बाद अफशान ने आभार प्रकट करते हुए प्रेग्नेंसी शूट की एक और तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'सभी को प्यारे कॉमेंट्स और शुभकामनाओं के लिए थैंक्यू। हम सभी की पॉजिटिविटी और प्यार से अभिभूत हैं। बेबी काजी को पहले से ही इतना प्यार मिल रहा है।'