किम कर्दाशियां एक बार फिर अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही उनके पीट डेविडसन के साथ ब्रेकअप की खबरें आईं। अब चर्चा है कि पीट डेविडसन ने किम कर्दाशियां से जुड़े सभी टैटूज को हटवा लिया है। पढ़िए किम कर्दाशियां के टैटूज को लेकर क्या क्या गपशप जारी है।