Sunday, September 3, 2023

Joe-Sophie Divorce: शादी के 4 साल बाद तलाक ले रहे जो जोनस और सोफी टर्नर? प्रियंका के जेठ-जेठानी का रिश्ता टूटा! September 03, 2023 at 03:01PM

हॉलीवुड के फेमस कपल जो जोनस और सोफी टर्नर शादी के चार साल के बाद अब तलाक ले रहे हैं। 'टीएमजेड' की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने डिवोर्स के वकीलों से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है। दोनों की दो बेटियां भी हैं और वो पिछले 6 सालों से एक-दूसरे के प्यार में हैं।

Where Is Amber Heard: जॉनी डेप केस में एम्बर हर्ड को बेचना पड़ा था अपना घर, बेटी संग अब कहां रहती हैं एक्ट्रेस? September 02, 2023 at 11:10PM

एम्बर हर्ड और जॉनी डेप ने आपसी मामले को कोर्ट में ले जाकर पूरी दुनिया के सामने इसे रख दिया। एम्बर हर्ड को केस में कई करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ। इसमें उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं अभी वो कहां रहती हैं।