Friday, March 27, 2020

कोरोना: ब्रिटेन में भी बजी ताली-थाली, हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन ने शेयर किया विडियो March 27, 2020 at 06:39PM

के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार है। कई देश में लॉक डाउन है। वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग घरों में सिमटे हुए हैं। इस बीच ब्रिटिश ऐक्ट्रेस और स्टार ने एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उनके देश में भी थाली और ताली पिटते हुए दिखाया गया है। बता दें कि भारत में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपील के बाद 22 मार्च को ही देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार लोगों के लिए थाली और ताली बजाकर उनका अभिवादन किया था। एमा ने जो विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें तालियों, थालियों और घंटियों की आवाज से गुंजायमान है। किसी एक कॉलोनी में यह रात का दृश्य है। चारों तरफ दुधिया रोशनी के बीच ये आवाज उन लोगों के लिए है, जो इस मुसीबत की घड़ी में देश के कोरोना पीड़ित लोगों की रक्षा के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। सरकार की भी तारीफ इस विडियो को शेयर करने के साथ एमा ने अपने देश और वहां की सरकार की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि ऐसे देश में हूं जहां सबकी मदद की जा रही है। इससे पहले एमा ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फैंस से की यह अपील इस तस्वीर में हैरी पॉटर स्टार ने अपने फैंस से कहा था वह अपनी दादी, मम्मी और परिवार के लिए अपने घर पर रुकी हैं। वह बाहर नहीं निकल रही हैं। उन्होंने फैंस से अपील की थी कि वे भी खुद और देश की सुरक्षा में बाहर ना निकलें और कोरोना पर विजय के लिए सहायक बनें।

कोरोना से हॉलिवुड में पहली मौत, ऐक्टर मार्क ब्लम का निधन March 26, 2020 at 10:10PM

ऐक्टर की से होने वाली बीमारी के कारण मौत हो गई। वह 69 साल के थे। ब्लम ने थिअटर के साथ-साथ 'डेस्परेटली सीकिंग सूसन' और 'क्रोकोडाइल डंडी' जैसी फिल्मों में काम किया था और उनकी मौत 25 मार्च को हो गई थी। हॉलिवुड में यह कोरोना वायरस के कारण होने वाली पहली मौत है। ब्लम की पत्नी जेनेट जैरिश ने इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए मीडिया को बताया है कि ब्लम कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी मौत न्यू यॉर्क के एक अस्पताल में हुई है। हॉलिवुड की हस्तियों और थिअटर जगत ने ब्लम की मौत पर दुख जताया है। न्यू जर्सी में पैदा हुए ब्लम ने 1970 के दशक में ऐक्टिंग जगत में कदम रखा था। पहले उन्होंने थिअटर किया और उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। बता दें कि पूरी दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। हॉलिवुड में टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी रिटा विल्सन और ऐक्टर इदरिस एल्बा जैसे लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बॉलिवुड में भी सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हॉलिवुड-बॉलिवुड की सभी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है, साथ ही फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है।