Sunday, April 25, 2021

कभी अक्षय कुमार ने निभाया था Oscars जीतने वाले एंथनी हॉपकिंस का रोल? जानें क्या है कनेक्शन April 25, 2021 at 07:52PM

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 () में इस साल के बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड (Best Actor Award) हॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर () को फिल्म 'द फादर' () के लिए मिला है। इस साल यह बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड जीतकर एंथनी ने एक इतिहास भी रच दिया है। वह सबसे ज्यादा उम्र (83 साल) में बेस्ट ऐक्टर का अकैडमी अवॉर्ड जीतने वाले कलाकार बन चुके हैं। मगर क्या आपको पता है कि एंथनी की ही एक ऑस्कर जीत चुकी बेहतरीन फिल्म के हिंदी रीमेक में उनका निभाया किरदार बॉलिवुड सुपरस्टार () ने निभाया था। एंथनी हॉपकिंस की का बना था हिंदी रीमेक? साल 1991 में एंथनी हॉपकिंस की सुपरहिट क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को उस साल 5 कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले थे। इन अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट ऐक्ट्रेस और बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड शामिल था। साल 1999 में बॉलिवुड में इसी फिल्म पर आधारित '' बनी थी। हालांकि फिल्म की डायरेक्टर तनूजा चंद्रा ने इसे 'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' का हिंदी रीमेक मानने से इनकार कर दिया था। फिर भी अगर आप दोनों फिल्में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह पूरी तरह हॉलिवुड फिल्म का हिंदी अडैप्टेशन ही था। अक्षय कुमार ने निभाया था एंथनी हॉपकिंस वाला किरदार'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' में एंथनी हॉपकिंस ने एक सायकैट्रिस्ट डॉक्टर हनीबल लेक्टर का किरदार निभाया था जो फिल्म में सीरियल किलर को पकड़वाने में मदद करता है। 'संघर्ष' में यही किरदार प्रोफेसर अमन वर्मा का था जिसे अक्षय कुमार ने निभाया था। इस फिल्म के साथ ही इसमें अक्षय कुमार की ऐक्टिंग की पहली बार खुलकर तारीफ की गई थी। फिल्म में प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिकाओं में थे। दोनों फिल्मों में क्या थीं समानताएं?'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' में एक सीरिलय किलर बुफालो बिल होता है जिसका किरदार टेड लिवीन ने निभाया था। यह सीरियल किलर महिलाओं को मारकर उनकी बॉडी से खाल उतार देता है। इस किलर को पकड़ने के लिए एफबीआई की स्पेशल एजेंट क्लैरिस स्टार्लिंग को लगाया जाता है जिसका किरदार जॉडी फोस्टर ने निभाया था। बुफालो बिल को पकड़ने में क्लैरिस की मदद डॉक्टर हनीबल लेक्टर करता है। 'संघर्ष' की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। फिल्म में स्पेशल सीबीआई ऑफिसर रीत ओबेरॉय (प्रीति जिंटा) एक बच्चों के सीरियल किलर लज्जा शंकर (आशुतोष राणा) को पकड़ना चाहती है जिसकी मदद जेल में बंद प्रोफेसर अमन वर्मा (अक्षय कुमार) करता है।

ऑस्कर अवॉर्ड्स में याद किए गए इरफान खान, भानु अथैया सहित कई सितारों को दी गई श्रद्धांजलि April 25, 2021 at 06:56PM

सोमवार को आयोजित हुए 93वें (93rd 2021) (ऑस्कर्स) में भारत के दुनियाभर में मशहूर रहे जाने-माने अभिनेता () को याद किए गया। इरफान के अलावा भारत की तरफ से पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया () को भी याद किया गया। अकैडमी अवॉर्ड के दौरान एक सेशन में उन सभी लोगों को याद किया गया था जो पिछले साल इन दुनिया को छोड़कर चले गए। फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में इरफान के साथ काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने अकैडमी अवॉर्ड में एक नोट लिखकर भेजा। फ्रीडा ने लिखा, 'इरफान खान जैसा कोई नहीं हो सकता। एक ऐक्टर के तौर पर उनका टैलेंट और सम्मान, एक ऐक्टर जिसने हर तरह से मानवता को दिखाया, जिसके कारण मैं दिल से उनका सम्मान करती हूं। मैं भी अपने करियर में उनका अनुसरण करना चाहती हूं।' बता दें कि इरफान ने स्लमडॉग मिलेनियर, इनफर्नो, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और द नेमसेक जैसी कई हॉलिवुड फिल्मों में काम किया था। भानु अथैया को साल 1982 में फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला था। पिछले साल भी अकैडमी ने इरफान के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इरफान के अलावा चैडविक बोसमन, मैक्स वॉन सीडो, शॉन कॉनरी, डायना रिग, हेलेन मैक्रॉरी जैसे कई कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई। का भी पिछले साल निधन हो गया था। उन्हें इस साल ब्लैक बॉटम के लिए बेस्ट ऐक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेशन भी मिला था।

Oscars 2021 Winners Full List: 'नोमाडलैंड' बनी बेस्‍ट फिल्‍म, एंथनी हॉपकिंस और फ्रांसिस बेस्‍ट ऐक्‍टर्स April 25, 2021 at 06:17PM

सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित और सबसे बड़े पुरस्‍कार ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 की घोषणाएं () हो गई हैं। 93वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड 'नोमाडलैंड' (Nomadland) को मिला है, जबकि बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins) ने 'द फादर' (The Father) के लिए जीता है। वह यह अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज ऐक्‍टर बन गए हैं। इसके साथ ही बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) को 'नोमाडलैंड' के लिए मिला है। क्‍लोए झाओ 'नोमाडलैंड' के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर चुनी गई हैं। क्लोए यह अवॉर्ड पाने वाली अपनी मूल की पहली महिला, जबकि बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड पाने वाली दूसरी महिला बन गई हैं। कोविड-19 महामारी के कारण इस बार अवॉर्ड सेरेमनी का अंदाज थोड़ा अलग रहा। यह समारोह हॉलि‍वुड में दो स्थानों- डॉल्बी थिएटर और लॉस एंजिल्स के ऐतिहासिक यूनियन स्टेशन पर आयोजित किया गया। () यहा पढ़ें, ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 के विजेताओं की पूरी लिस्‍ट- बेस्‍ट पिक्‍चर: नोमाडलैंडBes Picture: Nomadland बेस्‍ट ऐक्‍टर: एंथनी एंथनी हॉपकिंस, द फादरBest Actor: Anthony Hopkins - The Father बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस: फ्रांसिस मैकडोरमैंड, नोमाडलैंड Best Actress: Frances McDormand - Nomadland बेस्‍ट डायरेक्‍टर: क्‍लोए झाओ, नोमाडलैंडBest Director: Chloé Zhao - Nomadland बेस्‍ट ऐक्‍टर सपोर्टिंग रोल: डैनियल कलुइया, जुडस एंड द ब्‍लैक मसीहा Best Actor in a Supporting: Daniel Kaluuya – Judas and the Black Messiah बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस सपोर्टिंग रोल: यूह जूंग यॉन, मीनारीBest Actress in a Supporting Role: Yuh-Jung Youn - Minnari बेस्‍ट ऑरिजनल सॉन्‍ग: फाइट फॉर यूBest Original Song: Fight for You बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍कोर: सोलBest Original Score: Soul बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन: मा रेनी'ज ब्‍लैक बॉटमBest Costume Design: Ma Rainey’s Black Bottom बेस्‍ट मेकअप एंड हेयर स्‍टाइलिंग: मा रेनी'ज ब्‍लैक बॉटमBest Makeup and Hairstyling: Ma Rainey’s Black Bottom बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन: मान्‍कBest Production Design: Mank बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी: मान्‍कBest Cinematography: Mank बेस्‍ट एनिमेटेड फीचर फिल्‍म: सोलBest Animated Feature Film: Soul बेस्‍ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्‍म: इफ एनिथ‍िंग हैपेन्‍स आई लव यूBest Animated Short Film: If Anything Happens I Love You बेस्‍ट लाइव ऐक्‍शन शॉर्ट फिल्‍म: टू डिस्‍टैंट स्‍ट्रेंजर्सBest Live-Action Short Film: Two Distant Strangers बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट: कोलेटBest Documentary Short Subject: Colette बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फीचर: माय ऑक्‍टोपस टीचरBest Documentary Feature: My Octopus Teacher बेस्‍ट साउंड: साउंड ऑफ मेटलBest Sound: Sound of Metal बेस्‍ट विजुअल इफेक्‍ट्स: टेनेटBest Visual Effects: Tenet बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले: द फादरBest Adapted Screenplay: The Father बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले: प्रॉमिसिंग यंग वुमनBest Original Screenplay: Promising Young Woman बेस्‍ट फिल्‍म एडिटिंग: साउंड ऑफ मेटलBest Film Editing: Sound of Metal

क्लो झाओ ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार जीतकर रचा इतिहास April 25, 2021 at 05:25PM

लॉस एंजिलिस, 26 अप्रैल (भाषा) फिल्मकार क्लो झाओ ने 93वें अकादमी पुरस्कारों में अपनी फिल्म ‘नोमैडलैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसी दूसरी महिला हैं जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हासिल किया।

कैथरीन बिगेलो पहली महिला थीं जिन्होंने 2009 में अपनी फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ के लिए ऑस्कर जीता था।

झाओ यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला हैं।

झाओ ने रविवार रात को अपने संबोधन में कहा, ‘‘फिल्म ‘नोमैडलैंड’ की मेरी पूरी टीम, हमने बेहद खास सफर साथ में तय किया है। आप सभी का बहुत शुक्रिया। मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं।’’

झाओ (39) जब किशोरी थीं तभी वह अमेरिका आ गयी थीं। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने यह सोचना शुरू कर दिया था कि मुश्किल हालातों का कैसे सामना किया जाये।

‘नोमैडलैंड’ झाओ की तीसरी फिल्म है।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के वर्ग में एमराल्ड फेनेल (‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’ के लिए), ली आईजैक चुंग (‘मिनारी’ के लिए), थॉमस विंटरबर्ग (‘अनदर राउंड’ के लिए) और डेविड फिनचर (‘मैंक’ के लिए) पुरस्कार की दौड़ में थे।

जेसिका बर्डर की इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म में फ्रांसिस मैकडॉरमैंड ने फर्न का किरदार निभाया है, एक ऐसी महिला जो ग्रामीण नेवादा में अपनी कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के बाद अपनी गाड़ी उठाती है और पारंपरिक समाज के बाहर के आधुनिक खानाबदोश की तरह जीवन को तलाशती है।

फिल्मकार ने 2015 में फिल्म ‘सॉन्ग्स माई ब्रदर्स टॉट मी’ से निर्देशन की शुरुआत की थी। उनकी दूसरी फिल्म ‘राइडर’ से उन्हें वैश्विक पहचान मिली थी।

‘नोमैडलैंड’ में डेविड स्ट्रैथेर्न और लिंडा मे ने भी काम किया है। इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब्स, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स, बाफ्टा अवार्ड्स, इंडीपेंडेंट स्प्रिट अवार्ड्स जैसे कई पुरस्कार जीते हैं। फिल्म का निर्माण झाओ, मैकडोरमैंड, पीटर स्पीयर्स, मौली एशर और डैन जान्वी ने किया है।

झाओ ने कहा था कि वह वांग कार-वाई और टेरेंस मलिक जैसी शख्सियतों से खासी प्रभावित हैं।

Oscars 2021: भारत में कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ऑस्‍कर अवॉर्ड्स, बस कुछ घंटों का इंतजार April 25, 2021 at 02:43AM

सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शामिल अकेडमी अवॉर्ड्स (The Academy Awards) यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscars 2021 live streaming)कुछ ही घंटो में शुरू होने वाले हैं। हर कोई जानने को बेसब्र है कि आखिर इस साल किस-किस फिल्म और किन-किन ऐक्टरों को ऑस्कर अवॉर्ड मिलेंगे। इस साल के ऑस्कर नॉमिनेशन्स () की घोषणा प्रियंका चोपड़ा जोनस () और निक जोनस () ने की थी। इन अवॉर्ड्स को पहले फरवरी 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें दो महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। भारत के समयानुसार ऑस्कर अवॉर्ड्स 26 अप्रैल को अनाउंस होंगे। देश और विदेश में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 को कब और कहां देख सकते हैं, इसके बारे में यहां जानकारी दी जा रही है। विदेश में 25 अप्रैल तो भारत में 26 अप्रैल को देख सकेंगे ऑडियंस (When and Where to Watch Oscars 2021) विदेश में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 25 अप्रैल यानी रविवार को शाम को शुरू है, वहीं भारत में ऑडियंस इस सेरिमनी को 26 अप्रैल 2021 को सुबह 5.30 बजे देख सकते हैं। पढ़ें: यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग (Oscars 2021 live streaming) कोरोना महामारी के कारण इस बार ऑस्कर्स की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, जिसे Oscars.com और oscars.org पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑस्कर्स यानी अकेडमी अवॉर्ड्स के ऑफिशल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देखा जा सकता है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी ऑस्कर्स 2021 की सेरिमनी देखी जा सकती है। 26 अप्रैल को भारत में यहां होगा री-टेलिकास्ट ऑस्कर्स 2021 अवॉर्ड्स को भारत में री-टेलिकास्ट भी किया जाएगा। इसे सोमवार रात 8.30 बजे स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देखा जा सकेगा। Oscars 2021 nominations बात करें ऑस्कर्स 2021 के नॉमिनेशन्स की, तो इस बार कुल 23 कैटेगरीज में नॉमिनेशंस हुए हैं, जिनमें सबसे अध‍िक 10 नॉमिनेशन MANK मूवी को मिले हैं। इसके अलावा The Father को 7 नॉमिनेशन, जबकि Nomadland, Sound Of Metal, Minari, Judas And The Black Messiah और Trial Of The Chicago Seven को छह-छह कैटिगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। प्रियंका चोपड़ा की फिल्‍म 'द व्‍हाइट टाइगर' (The White Tiger) को भी 'एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले' कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है।