पॉपुलर इतालवी एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। जीना लोलोब्रिगिडा को दुनिया की सबसे मशहूर महिला का टैग मिला था और उन्हें 20वीं सदी की मोना लिसा भी माना जाता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का भी जीना लोलोब्रिगिडा के साथ कनेक्शन रहा।