हॉलिवुड फिल्म (Fast & Furious 9 ) का ट्रेलर 2 रिलीज़ हो चुका है। इस ट्रेलर में कार के दीवानों के लिए वही नशा है जिसकी शायद फैन्स ने उम्मीद की होगी। इस फिल्म में विन डीजल (Vin Diesel) अपने ही भाई से भिड़ेंगे और इस रोल में होंगे जॉन सीना (John Cena) और इस जोड़ी के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन जस्टिन लिन ने किया है, जो इससे पहले भी इस फिल्म की फ्रैंचाइजी 3, 4, 5 और 6 का भी डायरेक्शन कर चुके हैं। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' को पिछले साल मई 2020 में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे रोक दिया गया। फिल्म की नई रिलीज डेट 8 जुलाई है। इस फिल्म के ट्रेलर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में Vin Diesel, Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson, Chris “Ludacris” Bridges, John Cena, Jordana Brewster, Nathalie Emmanuel, Helen Mirren और Charlize Theron जैसे ऐक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे।
Thursday, April 15, 2021
टॉम हैंक्स के बेटे पर गर्लफ्रेंड का आरोप- उसने जोर से मुझे खींचा और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा April 14, 2021 at 10:44PM
हॉलिवुड फिल्मों के सुपरस्टार टॉम हैंक्स () और रीटा विल्सन के बेटे चेत हैंक्स के खिलाफ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कियाना पार्कर ने मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सास की अदालत ने तीन याचिका दर्ज किया है जिसमें चेत हैंक्स पर आरोप लगया गया है कि साल 2019 से हैंक्स कियाना पार्कर को डेट कर रहें थे लेकिन एक साल साथ रहने के बाद साल 2020 में वह कियाना से अलग हो गए हैं। अब कियाना ने कोर्ट में तीन याचिका डाली है जिसमें उन्होंने चेत हैंक्स के खिलाफ तीन आरोप लगाए गए की उन्होंने उनके साथ मारपीट की है साथ ही जबरदस्ती करने की कोशिश भी की है। चेत हैंक्स ने होटल के रूम में मेरे साथ जबरदस्ती की है चेत हैंक्स की गर्लफ्रेंड पार्कर ने बताया कि चेत का एक शो के लिए शहर से बाहर जा रहा था जिसके लिए मैं उसको सपोर्ट करने के लिए उसके साथ New Orleans गई थी। हमारा पूरा प्लान तय था कि पहले हम साथ में रात का खाना खाएंगे और फिर विंडसर कोर्ट होटल में रात गुजारेंगे। लेकिन वहां मेरे सोच के सीधा उल्टा हुआ, पार्कर आगे बोलती हैं कि हैक्स ने होटल के रूम में जोर से मेरा हाथ पकड़कर खींचा और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। मुझे बहुत दर्द भी हो रहा था लेकिन मेरे लाख रोकने पर वह रूका नहीं और मना करने के बाद उसने मेरे साथ मारपीट की। वह मुझपर जानवरों की तरह हमला कर रहा था। मारपीट करने के बाद उसने मुझे धमकाया और मेरे साथ गाली गलौज भी करने लगा। पार्कर ने आरोप लगाया कि यह घटना के बाद हम दोनों होटल के रुम से बाहर निकल गए। एक गार्ड ने हमसे पूछा भी की यह चोट कैसे लगी। पार्कर ने आरोप लगाया कि हैंक्स ने उनपर बोतल से भी हमला किया था। उसने मुझे इमोशनल तरीके से आघात पहुंचाया है। पार्कर ने कोर्ट में मांग किया है कि वह एक मिलियन अमरीकी डालर से अधिक सहायता राशि चाहती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)