चीन से शुरू होकर अब पूरी दुनियाभर के देशों में लोगों को प्रभावित कर रहा है। अब इस वायरस से फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित होने लगी है। अगर आप की 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल इस सीरीज की अगली फिल्म की शूटिंग चल रही है लेकिन यह शूटिंग बीच में ही रुक गई है। दरअसल यह शूटिंग कोरोना वायरस के कारण रुकी है। फिल्म को प्रड्यूस कर रही पैरामाउंट पिक्चर्स ने कन्फर्म किया है कि कोरोना वायरस के कारण में इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। बता दें कि इटली में 200 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए प्रॉडक्शन हाउस ने फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया है। इस फिल्म की शूटिंग इटली के वेनिस में होनी थी। प्रॉडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने बताया है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगाई हुई है जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को रोकने का फैसला किया गया है। बताया गया है कि वेनिस में 3 हफ्ते तक फिल्म की शूटिंग होनी थी। शूटिंग रुकने के बाद फिल्म के कास्ट और क्रू को घर जाने की इजाजत दे दी गई है। तो अब आपको ईथन हंट के रोल में टॉम क्रूज को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
Tuesday, February 25, 2020
'थॉर' क्रिस हेम्सवर्थ बोल रहे शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग February 25, 2020 at 05:59PM
ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का क्रेज़ कभी नहीं होनेवाला। यहां तक कि पिछले दिनों भारत दौरे पर आए ट्रम्प ने भी अपने भाषण में शाहरुख की इस फिल्म (DDLJ) की तारीफ कर बैठे और कहा कि पूरी दुनिया इन फिल्म और गानों को पसंद करती है। अब हॉलिवुड ऐक्टर क्रिस हेम्सवर्थ भी शाहरुख का फेमस डायलॉग बोलते हुए वायरल हो रहे हैं। जी हां, एक विडियो हमारे हाथ आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस शाहरुख खान का फेमस डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। क्रिस शाहरुख की इसी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का डायलॉग 'बड़े बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं' बोलते दिख रही हैं और यह उनके मुंह से सुनना वाकई मजेदार नजर आ रहा है। शाहरुख और काजोल की लीड रोल वाली यह फिल्म खूब हिट हुई और इंडियन दर्शकों की पसंदीदा फिल्म में से एक है। रिलीज़ होने के 25 साल बाद भी इस फिल्म के गाने और डायलॉग लोगों की यादों में बिल्कुल ताजा हैं। बता दें कि क्रिस फिलहाल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में लगे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो 'अवेंजर्स' में थॉर की भूमिका निभा चुके क्रिस अब फिल्म '' की शूटिंग में व्यस्त हैं जो अगले साल रिलीज होगी।
डोनाल्ड ट्रम्प से 'रेपिस्ट' हार्वी वीन्सटीन पर पूछा गया सवाल, बोले- मुझे नहीं, वह हिलरी क्लिंटन को पसंद था February 25, 2020 at 03:24AM
हॉलिवुड प्रड्यूसर के यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति का कॉमेंट आया है। भारत आए ट्रम्प से इस बारे में सवाल किया गया था। जिस पर ट्रम्प ने कहा कि वह उसे कभी पसंद नहीं करते थे। बता दें कि हॉलिवुड प्रड्यूसर पर कई सनसनीखेज आरोप थे। सोमवार को न्यू यॉर्क कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया है। पत्रकार के सवाल पर यह बोले ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 से 25 फरवरी को भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उनसे हार्वी वीन्सटीन पर सवाल किया गया। ट्रम्प से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि हार्वी के साथ न्याय हुआ? इस पर ट्रम्प ने जवाब दिया, 'मैं उस व्यक्ति को कभी पसंद नहीं करता था। उस व्यक्ति ने चुनावों में मुझे हराने के लिए बहुत मेहनत की थी। वह एक ऐसा व्यक्ति था जिसे मैं पसंद नहीं करता था। कहा-हिलरी और ओबामा को पसंद था वीन्सटीन डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उसके केस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं लगतार सफर कर रहा हूं और मीटिंगों में व्यस्त हूं। मैं उस व्यक्ति का कभी फैन नहीं रहा। उस व्यक्ति को डैमोक्रेट्स पसंद करते हैं। मिशेल ओबामा को वह काफी पसंद था, हिलरी क्लिंटन उसे पसंद करती थीं। उसने डैमोक्रैट्स को काफी फंडिंग की थी।' हार्वी पर थे ये आरोप हार्वी वीन्सटीन की एक प्रॉडक्शन असिस्टेंट ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2006 में उन्हें ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया था। इसके अलावा एक ऐक्ट्रेस ने हार्वी पर साल 2013 में मैनहैटन के एक होटल में रेप करने का आरोप भी लगाया था। 67 साल के वीन्सटीन पर जिन आरोपों में दोषी पाया गया है, उनके लिए उन्हें उम्रकैद की सजा भी हो सकती है। ये बड़ी ऐक्ट्रेसस लगा चुकीं आरोप बता दें कि हार्वी पर यौन शोषण और कास्टिंग काउच के कई आरोप लगे थे। इसके बाद दुनियाभर में #MeToo मूवमेंट शुरू हो गया था। इस मूवमेंट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे। हार्वी पर जेसिका बार्थ, एवा ग्रीन, सलमा हायेक, उमा थऱमना, ऐंजेलिना जोली, ऐश्ली जूड जैसी कई बड़ी ऐक्ट्रेस ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)