हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। तान्या रॉबर्टस ने सीरीज की मशहूर फिल्म '' में रॉजर मूर के ऑपोजिट लीड किरदार निभाया था। निधन से पहले तान्या को कई दिन हॉस्पिटल में रखा गया था रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिसमस ईव पर तान्या अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए निकली थीं और लौटते समय बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद तान्या को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। तान्या रॉबर्ट्स का असली नाम विक्टोरिया लीग ब्लम था। उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था और 1975 में हॉरर फिल्म 'फोर्स्ड एंट्री' से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। तान्या ने डिटेक्टिव शो 'चार्लीज ऐंजिल्स' में भी काम किया था।
Sunday, January 3, 2021
टॉम क्रूज से लंबी हैं उनकी बेटी सूरी, सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा मजाक January 03, 2021 at 08:32PM
हॉलिवुड स्टार के चाहने वाले केवल यूएस नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। टॉम क्रूज की फिल्में इंडिया में भी काफी पसंद की जाती हैं। हाल में टॉम क्रूज और उनकी एक्स वाइफ की बेटी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह न्यू यॉर्क में अपनी मां के साथ शॉपिंग करती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में कैटी और सूरी दोनों मास्क में दिखाई दे रही हैं लेकिन लोगों का ध्यान 14 साल की सूरी की हाइट पर ज्यादा गया है। दरअसल सूरी की हाइट अपनी मां कैटी से कुछ ही कम दिख रही है जो लगभग 5 फीट 9 इंच की हैं। इस हिसाब से तो सूरी अपने पिता टॉम क्रूज से भी काफी लंबी हो गई हैं क्योंकि टॉम क्रूज मुश्किल से केवल 5 फीट 6 इंच के हैं। लोगो ने इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। दरअसल टॉम क्रूज और कैटी होम्स की शादी 2006 में हुई थी और 2012 में उनका तलाक हो गया था। तलाक के बाद टॉम क्रूज सालों में ही अपनी बेटी से मिलते हैं और सूरी का ख्याल अकेले कैटी रखती हैं। लोगों ने इस बात पर भी टॉम क्रूज की काफी आलोचना की है। वैसे बता दें कि हॉलिवुड स्टार टॉम क्रूज अभी तक 3 शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली शादी अमेरिकन ऐक्ट्रेस मिमी रॉजर्स के साथ 1987 में हुई थी जिनसे उनका तलाक 1990 में हो गया था। इसके बाद टॉम ने 1990 में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ऐक्ट्रेस निकोल किडमैन से शादी की थी। निकोल से टॉम का तलाक 2001 में हुआ था। टॉम इस समय अपनी 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की 7वीं फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)