पिछले काफी दिनों से पूरी दुनिया के कहर से जूझ रही है। अब केवल आम लोग ही नहीं बल्कि कई मशहूर सिलेब्रिटीज भी इसके शिकार हो रहे हैं। एक दिन पहले ही खबर आई थी कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से पीड़ित हैं और अब यह वायरस हॉलिवुड पहुंच चुका है। मशहूर ऐक्टर और उनकी पत्नी को टेस्ट में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है। टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया पर फैन्स को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कोरोना के लक्षण भी बताए हैं। सोशल मीडिया पर टॉम ने लिखा, 'हेलो दोस्तो, मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था। रिटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और कुछ बुखार भी था। जैसा कि इस समय एहतियाद बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'खैर, अब हम आगे क्या करें? डॉक्टरों के लिए नियम-कायदे हैं जिन्हें उन्हें फॉलो करना होता है। हमारा इलाज किया जाएगा और अकेले में पूरी तरह से निगाह में रखा जाएगा जब तक कि लोगों के लिए यह ठीक नहीं होगा। अभी इस बारे में और कुछ नहीं कहना है। हम अपने बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे। अपना ख्याल रखें। हैंक्स।' टॉम हैंक्स ने यह सारी जानकारी सर्जिकल ग्लव्स की तस्वीर के साथ शेयर की है। टॉम हैंक्स के इस ट्वीट के बाद पूरी दुनिया में उनके फैन्स ने चिंता जताई है। बता दें कि दो बार ऑस्कर जीत चुके टॉम हैंक्स ने 'फॉरेस्ट गम्प', 'सेविंग द प्राइवेट रायन', 'कास्ट अवे', 'फिलाडेल्फिया', 'अ ब्यूटिफुल डे इन नेवरहुड' और 'कैप्टन फिलिप' जैसी फिल्मों में काम किया है। टॉम ने दिग्गज बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान के साथ फिल्म 'इनफर्नो' में भी काम किया है।
Wednesday, March 11, 2020
हॉलिवुड प्रड्यूसर हार्वे विंस्टीन को रेप के मामले में 23 साल की सजा March 11, 2020 at 06:24AM
मशहूर हॉलिवुड प्रड्यूसर हार्वे विंस्टीन को रेप और यौन शोषण के मामले में बुधवार को 23 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि हॉलिवुड में शुरू हुए इस मीटू मूवमेंट में कई महिलाओं ने सनसनीखेज खुलासे किए थे। हाल ही में न्यू यॉर्क की एक कोर्ट ने को रेप और यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया था। कोर्ट में में जज ने दोनों पक्षों को सुना और फिर सजा का ऐलान किया। ये लगे थे आरोप हार्वे विंस्टीन पर बीते महीने एक महिला ने आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2006 में जबरन ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया था। इसके अलावा एक अन्य महिला ने हार्वे विंस्टीन पर साल 2013 में एक होटल में रेप करने का आरोप भी लगाया था। प्रड्यूसर के वकील ने एज और हेल्थ की रखी बात हार्वे विंस्टीन पर जिन महिलाओं ने आरोप लगाया था, उनमें से एक उभरती हुई ऐक्ट्रेस है और एक टीवी और फिल्म प्रॉडक्शन की पूर्व असिस्टेंट है। प्रड्यूसर हार्वे विंस्टीन के वकील ने जज के सामने उनकी एज और हेल्थ की बात रखी थी। यह भी पढ़ेंः कई ऐक्ट्रेस ने लगाए आरोप बता दें कि हॉलिवुड की कई ऐक्ट्रेसेस ने हार्वे विंस्टीन पर रेप या यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन हिरोइनों में जेसिका बार्थ, एवा ग्रीन, सलमा हायेक, ऐंजिलिना जोली, ऐश्ली जूड, उमा थरमन जैसी बड़ी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं।
कोरोना वायरस: अब अवेंजर्स ऐंडगेम फेम मार्वल स्टूडियोज की इस खास वेब सीरीज पर असर March 10, 2020 at 10:00PM
के कारण दुनियाभर की फिल्में प्रभावित हो रही हैं। अब वेब सीरीज '' पर भी इसका असर पड़ा है। प्राग में इनकी शूटिंग चल रही थी। पर, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यहां सभी सार्वजनिक स्थल बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद शूटिंग भी रोकनी पड़ी है। अब यह कहना भी मुश्किल है कि यहां शेड्यूल मेकर्स खत्म कर पाएंगे। फिल्मी सूत्रों के मुताबिक इसकी ज्यादतर शूटिंग अटलांटा में हुई है। पर, पिछले दिनों कुछ हिस्से को शूट करने के लिए मेकर्स प्राग पहुंचे। करीब एक सप्ताह में ही इलरी शूटिंग खत्म होनी थी। पर, इससे पहले ही प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर यह सख्त कदम उठा लिया। एक आंकड़े के मुताबिक इस वायरस के कारण दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री को वर्ष 2020 के मिड में ही करीब 3700 करोड़ रुपये का नुकसान होता दिख रहा है। यही नहीं कोरोना के कारण कई बड़े स्टार्स के फिल्मों की तारीखें तक आगे बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि जेम्स बॉन्ड की फिल्म भी 7 महीने बाद अब रिलीज होगी। बता दें कि अवेंजर्स ऐंडगेम के साथ ही सुपरहीरोज की यह कहानी 11 साल के बाद खत्म हो गई। इसके बाद से ही फैन्स मार्वल स्टूडियो की नई फिल्मों का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद मार्वल ने अपने आने वाले प्रॉजेक्ट्स की घोषणा की। पिछले दिनों सैन डियेगो में पैनल से बातचीत करते हुए मार्वल स्टूडियोज के चीफ केविन फीज ने आने वाली फिल्मों के बारे में बताया था। 2020 में आने की थी उम्मीद बता दें कि मार्वल स्टूडियोज ने जिक्र किया था कि 2020 में 'द फैल्कन ऐंड द विंटर सोल्जर' सामने आ जाएंगी। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। अब फैंस को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। ये फिल्मों भी आएंगी बता दें कि मार्वल स्टूडियोज फेज 4 में थॉर 4, ब्लैक विडो, डॉक्टर स्ट्रेंज 2 , एटरनल्स समेत कई अन्य एक्साइटिंग फिल्में आने वाली हैं। एक नजर डालते हैं आने वाले समय में मार्वल के कौन-कौन से प्रॉजेक्ट्स देखने को मिलेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)