Thursday, March 10, 2022

Black Panther के Director को बैंक लूट के आरोप में हिरासत में लिया गया, फिर कहा- गलती से मिस्‍टेक March 09, 2022 at 08:45PM

एवेंजर्स सीरीज (Avengers) की फिल्‍म 'ब्‍लैक पैंथर' () के डायरेक्‍टर रयान कूग्लेर (Ryan Coogler) को लेकर एक दिलचस्‍प खबर आ रही है। अटलांटा पुलिस ने पहले जहां उन्‍हें (Bank Robbery) के आरोप में कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया, वहीं बाद में यह कहते हुए छोड़ दिया कि उनसे गलती से मिस्‍टेक हो गई। जी हां, मामला बैंक ऑफ अमेरिका में लूट का था और पुलिस ने गलती से डायरेक्‍टर रयान कूग्‍लेर को लुटेरा समझ लिया था। बैंक ऑफ अमेरिका की है घटना'वेराइटी' वेबसाइट की खबर के मुताबिक, रयान कूग्लेर ने इस खबर की पुष्‍ट‍ि की है। उन्‍होंने बताया कि घटना जनवरी महीने की है। रयान ने बताया, 'यह कभी नहीं होना चाहिए था। लेकिन बैंक ऑफ अमेरिका ने मेरे साथ बात की, माफी मांगी और मैं उनके व्‍यवहार से संतुष्‍ट हूं। हम अब इस बात को भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं।' हैट और चश्‍मा लगाकर पहुंचे थे रयानअटलांटा पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 35 साल के फिल्‍ममेकर को बैंक में हिरासत में लिया गया था। घटना 7 जनवरी की है। फिल्‍ममेकर बैंक से पैसे निकालने गए थे। उन्‍हें न सिर्फ हिरासत में लिया गया, बल्‍क‍ि हथकड़ी भी पहनाई गई। इस दौरान रयान ने एक हैट लगा रखी थी। आंखों पर चश्‍मा था और कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्‍होंने फेस मास्‍क भी लगाया था। करीब 9 लाख रुपये की निकासीपुलिस रिपोर्ट में घटना का पूरा जिक्र है। इसके मुताबिक, रयान बैंक के काउंटर पर पहुंचे और पैसों की निकासी के लिए एक स्‍ल‍िप आगे बढ़ाया। इस पर लिखा था कि वह 12,000 डॉलर (करीब 9 लाख रुपये) अपने अकाउंट से निकालना चाहते हैं। साथ ही पर्ची पर यह भी लिखा था कि कृपया पैसों की गिनती कहीं और करें, क्‍योंकि वह अपनी पहचान गुप्‍त रखना चाहते हैं। ...और बजने लगा अलार्म नियम के मुताबिक, जब बैंक में निकासी की रकम 10 हजार डॉलर के पार जाती है तो एक अलार्म बजता है। काउंटर पर बैठे बैंककर्मी ने अलार्म को कुछ और समझ लिया। वह हड़बड़ा गया और उसने अपने अध‍िकारी से कह दिया कि बैंक में लूट हो रही है। इसके बाद वहां देखते ही देखते पुलिस आ गई। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बैंक के बाहर एक काले रंग की लग्‍जरी लेक्‍सस एसयूवी कार खड़ी है। कार का इंजन चालू था और अंदर दो लोग बैठे थे। इनमें एक औरत और एक मर्द थे। पुलिस ने बाहर कार में बैठे दोस्‍तों को भी पकड़ाजब पुलिस ने कार में सवार दोनों लोगों ने पूछताछ कि तो उन्‍होंने बताया कि वह फिल्‍ममेकर रयान कूग्लेर का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने उन लोगों ने फिल्‍ममेकर का हुलिया पूछा। यह हुलिया हूबहू वही था, जिसे बैंक के अंदर लुटेरा बताया जा रहा था। पुलिस ने रयान कूग्लेर के साथ‍ियों को भी तत्‍काल लूट के साथी समझकर हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में बैंक ऑफ अमेरिका के अंदर ही रयान कूग्लेर की पहचान की पुष्‍ट‍ि करने के बाद पुलिस ने उन्‍हें और उनके साथ‍ियों को रिहा कर दिया। बैंक ने रयान से मांगी माफीपुलिस की रिपेार्ट में कहा गया है कि इस घटना के बाद रयान कूग्लेर ने सभी पुलिस वालों से नाम और बैज नंबर पूछे थे। बैंक ऑफ अमेरिका ने भी 'वेराइटी' को एक बयान दिया। इसमें कहा गया है, 'हमें बहुत दुख है कि ऐसी घटना घटी है। यह कभी नहीं होना चाहिए था। हमने रयान कूग्लेर से माफी मांगी है।' वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि अटलांटा में रयान कूग्लेर अपनी फिल्‍म 'ब्‍लैक पैंथर' का सीक्‍वल 'ब्‍लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' शूट कर रहे हैं। यह फिल्‍म इसी साल 2022 के नवंबर महीने में रिलीज होगी।

Russia Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए 'टाइटैनिक' ऐक्टर Leonardo, जानें उनका इस देश से क्या है कनेक्शन? March 07, 2022 at 09:03PM

रूस और यूक्रेन (Russia War) के बीच हो रही जंग ने दूसरे देशों को भी झकझोर दिया है। इस युद्ध ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, लेकिन सबसे ज्यादा असर यूक्रेन पर पड़ा है, क्योंकि रूस (Russia) जैसे विशाल देश के आगे यूक्रेन (Ukraine) छोटा है। ऐसे में बॉलिवुड ही नहीं, हॉलिवुड सिलेब्स भी इस हमले के लिए रूस के प्रेसिडेंट (Russian President ) की निंदा कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि 'टाइटैनिक' ऐक्टर () ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक, लियोनार्डो डिक्रेप्रियो ने यूक्रेन की मदद के लिए 10 मिलियन US डॉलर (करीब 76 करोड़ भारतीय रुपये) डोनेट किए हैं। बताया जाता है कि ऐक्टर की नानी ओडेसा, यूक्रेन की मूल निवासी थीं। ऐसे में लियोनार्डो का यूक्रेन से गहरा रिश्ता है। इससे पहले एक अवॉर्ड सेरेमनी में कई हॉलिवुड सिलेब्स ने व्लादिमीर पुतिन की निंदा की। क्रिस्टन स्टीवर्ट ने स्टेज से यूक्रेन के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। इससे पहले बॉलिवुड सिलेब्स भी इस युद्ध की निंदा कर चुके हैं। रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने पिछले महीने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया था। इस हमले में हर दिन लोगों की जान जा रही है। यूक्रेन तबाह होने की कगार पर है। फिर भी वो रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है।