कोरोना वायरस की वजह से सारे काम रुके हुए हैं। हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड तक कहीं शूटिंग नहीं हो पा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ' 7 की शूटिंग' के लिए 'कोरोना फ्री गांव' बनाने जा रहे हैं ताकि क्रू को संक्रमण न हो। महंगी ट्रेलर्स में रुकेगी टीम द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, वह ऑक्सफर्डशायर में दूर किसी सुनसान जगह पर अस्थाई गावं बसाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम क्रूज यहां कास्ट के साथ Winnebago ट्रकों (लग्जरी वैनिटी वैन) में रुकेंगे ताकि कास्ट को कोरोना वायरस का संक्रमण न हो सके। सितंबर में शूटिंग शुरू होने की आ रही थीं खबरें बताया जा रहा है कि फिल्म में काफी देर हो गई है। कोरोना की वजह से इस वक्त उन्हें शूटिंग के लिए होटल वगैरह भी नहीं मिलेंगे। हालांकि टॉम क्रूज ने जो तय किया है उनको वह काफी महंगा पड़ेगा लेकिन वह इसी के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि 'मिशन इम्पॉसिबल' को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं। रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी।
Wednesday, June 3, 2020
जॉनी डेप और ऐंबर हर्ड में होती थी मारपीट, सेटलमेंट में मिली रकम सुनकर चौंक जाएंगे आप June 03, 2020 at 12:23AM
हॉलिवुड में कई बड़े और पॉप्युलर ऐक्टर्स की जोड़ी के बीच तलाक हो चुका है। इस लिस्ट में और का नाम भी शामिल है। इन दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी। शानदार तरीके से हुई शादी बहुत ज्यादा दिन नहीं चली और 2 साल में ही दोनों के बीच तलाक हो गया। अब जॉनी डेप से डिवोर्स सेटलमेंट में ऐंबर हर्ड को भारी-भरकम रकम मिली है। दोनों तरफ से लगे थे मारपीट के आरोप बता दें कि शादी के वक्त फैन्स को यह जोड़ी काफी पसंद आई थी लेकिन कुछ ही समय बाद पब्लिक में इन दोनों के बीच घरेलू हिंसा और मारपीट की खबरें सामने आने लगीं। पहले ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट का आरोप लगाया था। बाद में तलाक की लड़ाई के बीच ऐंबर हर्ड के कुछ ऑडियो और तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिसने इस विवाद को और हवा दे दी। दरअसल ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट के आरोप लगाए थे लेकिन बाद में लीक्ड ऑडियो टेप्स से पता चला कि ऐंबर भी जॉनी डेप के साथ मारपीट करती थीं। बहुत बड़ी है रकम लेकिन दान में देंगी ऐंबर हर्ड डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो ऑडियो में ऐंबर ने माना था कि वह घर और किचन के सामान उठाकर जॉनी डेप पर मार दिया करती थीं। इसके बाद जॉनी डेप की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान थे। ख़ैर, अब यह पुराना मसला हो गया है। नई बात यह है कि जॉनी डेप से तलाक के सेटलमेंट में ऐंबर को इतनी रकम मिली है कि आप सुनकर चौंक जाएंगे। जी हां, ऐंबर को सेटलमेंट में पूरे 70 लाख डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम मिली है। हालांकि ऐंबर हर्ड ने यह भी वादा किया है कि वह इस रकम को अपने पास नहीं रखेंगी बल्कि डोनेट कर देंगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)