जेनिफर लोपेज की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। 51 साल की जेनिफर की बिकीनी लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से जेनिफर के फिटनेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पिछले दिनों जेनिफर (beaches of Turks and Caicos) बीच वकेशन पर नजर आईं। जेनिफर पिछले वीक फियॉन्से एलेक्स रॉड्रिक्स के साथ घूमने निकलीं और इस वकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। जेनिफर लोपेज ने लगातार कई सालों से डांस और रेग्युलर वर्कआउट किया है और यही उनके इस फिटनेस का राज भी है। जेनिफर लोपेज के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वह समंदर की लहरों के बीच खड़ी नजर आ रही हैं और इसके बाद वह पिंक टॉवल में नजर आ रही हैं।
Tuesday, January 12, 2021
किम कार्दशियन इंस्टाग्राम पर लौटीं, हाथ से गायब है कान्ये वेस्ट की वेडिंग रिंग January 12, 2021 at 12:02AM
पिछले दिनों अमेरिकन रिऐलिटी टीवी स्टार और मॉडल और उनके पति के बीच तलाक की खबरें आ रही थीं। अब नए साल पर किम कार्दशियन इंस्टाग्राम पर लौट आई हैं लेकिन तलाक की चर्चाओं के बीच इस तस्वीर में किम के हाथ में कान्ये वेस्ट की दी हुई वेडिंग रिंग नहीं है। इसके बाद किम और कान्ये के बीच तलाक की खबरों ने और जोर पकड़ लिया है। किम ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को दो बेहद हॉट और सेक्सी फोटोज शेयर किए हैं। इनमें से एक तस्वीर में किम के लेफ्ट हैंड में वेडिंग रिंग नहीं दिखाई दे रही है। इससे पहले खबर थी कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि कान्ये ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब डिवॉर्स फाइल करेंगे। पिछले कुछ महीने से किम और कान्ये दोनों अलग रह रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी कई महीनों से किम और कान्ये की साथ में तस्वीरें नहीं दिखाई दी हैं। वैसे अक्सर किम अपने पति कान्ये के साथ तस्वीरें शेयर किया करती थीं।
'स्लमडॉग मिलेनियर' वाले डैनी बॉयल बनाएंगे रॉक बैंड 'सेक्स पिस्टल्स' पर टीवी सीरीज January 11, 2021 at 11:36PM
ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'स्ममडॉग मिलेनियर' बनाने वाले डायरेक्टर एक सिक्स पार्ट की टीवी सीरीज बनाने जा रहे हैं जो 70 के दशक के मशहूर ब्रिटिश बैंड पर आधारित होगी। यह सीरीज गिटारिस्ट स्टीव जोन्स के संस्मरण पर आधारित होगा। सीरीज में ऐन्सन बून को जॉन लीडन और लुई पैट्रिज को सिड विसियस के किरदार में कास्ट किया गया है। इस सीरीज का नाम 'पिस्टल' होगा। खबर है कि इस सीरीज में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की स्टार मैसी विलियम्स को पामेला रूक का किरदार दिया जाएगा जबकि टॉबी वॉलेस जॉन्स के किरदार में नजर आएंगे। सीरीज की शूटिंग मार्च से शुरू होगी और यह अमेरिकन टीवी नेटवर्क एफएक्स पर प्रसारित की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी भी यूके के ब्रॉडकास्टर्स ने इसे प्रसारित करने की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसे बीबीसी पर प्रसारित किया जाएगा जो पहले भी एफएक्स की कई अमेरिकन सीरीज का प्रसारण कर चुका है।
Subscribe to:
Posts (Atom)