अमेरिका में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का धूमधाम से आयोजन हुआ, जहां दुनिया भर के फिल्मों के बीच भारतीय फिल्म ने देश का नाम रौशन कर दिया है। साउथ की बेस्ट फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला। आइए जानते हैं इस अवॉर्ड्स में किन किन फिल्मों को मिला है कौन सा अवॉर्ड।
Tuesday, January 10, 2023
मार्वल की नई फिल्म Ant Man and the Wasp Quantumania का ट्रेलर रिलीज, सबसे बड़े विलेन की एंट्री January 09, 2023 at 08:46PM
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने अपनी नई फिल्म 'एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे जबर रिएक्शन मिल रहा है। इस फिल्म से मार्वल के सबसे तगड़े विलेन कांग: द कॉन्करर की वापसी हो रही है। नई फिल्म में सुपरहीरो एक नई गुत्थी और रहस्य सुलझाते नजर आएंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)