ऐक्टर केवल अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपने बड़े दिल के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें हॉलिवुड का सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाला स्टार बताया जाता है। कहा जाता है कि उन्होंने अपनी फिल्म '' से हुई 70 पर्सेंट कमाई कैंसर रिसर्च के लिए दान में दे दी थी। पूरी दुनिया में मशहूर इस साइंस फिक्शन ऐक्शन फिल्म से कियानू ने करोड़ों डॉलर कमाए थे। न्यू यॉर्क पोस्ट की मानें तो कियानू ने साल 1999 में फिल्म 'द मेट्रिक्स' के लिए एक करोड़ डॉलर की भारी-भरकम फीस ली थी। इसके बाद फिल्म की दुनियाभर में जोरदार कमाई से उन्होंने साढ़े 3 करोड़ डॉलर और कमाए थे। कियानू ने इस पूरी कमाई का 70 पर्सेंट ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) की रिसर्च के लिए दे दिया। यह तब हुआ था जबकि कियानू की छोटी बहन किम कई सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। जैसे ही यह खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोग दिल खोलकर कियानू रीव्स की तारीफ करने लगे। बहुत सारे लोग उन्हें अपना रोल मॉडल भी बता रहे हैं। साल 1991 में कियानू की बहन किम को ब्लड कैंसर का पता चला था। इसके बाद कियानू ने एक चैरिटी फाउंडेशन बनाया जो कैंसर से जूझ रहे लोगों की मजत करता है। इस बारे में कियानू ने काफी सालों बाद 2009 में बताया था। पिछले साल भी कियानू ने अपनी एक जूम डेट को नीलाम किया था और इससे हुई कमाई को कैंसर से जूझ रहे बच्चों के समर प्रोग्राम के लिए डोनेट कर दिया था। बता दें कि कियानू सबसे पहले 1999 में फिल्म 'द मेट्रिक्स' में नियो के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद फिल्म का सीक्वल 'द मेट्रिक्स रीलोडेड' आया। इस फिल्म का तीसरा पार्ट 2003 में 'द मेट्रिक्स रेवोल्यूशन' आया था। अब 18 साल बाद कियानू एक बार फिर इस फिल्म के चौथे पार्ट 'द मेट्रिक्स रेजरेक्शंस' में नियो के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Tuesday, January 4, 2022
ऐक्ट्रेस जॉन कॉलिंस का 17 की उम्र में हुआ था रेप, मर्लिन मुनरो ने भी दी थी बचकर रहने की सलाह January 03, 2022 at 11:19PM
ब्रिटिश ऐक्ट्रेस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उनके पहले पति ने 17 साल की उम्र में उनका किया था। 88 साल की कॉलिंस ने यह बात बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में बताई है। उन्होंने बताया है कि जब वह केवल 17 साल की थीं तब वह डेट पर आइरिश ऐक्टर मैक्सवेल रीड के घर गई थीं। वहीं नशे की हालत में रीड ने उनका रेप किया था। कॉलिंस ने बताया कि लंदन के उस अपार्टमेंट में रीड ने उन्हें ड्रग्स के साथ रम और कोक मिलाकर दी थी। उन्होंने बताया कि वह उस समय वर्जिन थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि मैं सोफे पर लेटी हुई थी और वह मेरा रेप कर रहा था। उन दिनों मेरी मां कहतीं कि मेरा फायदा उठाया गया है लेकिन आजकल हम इसे डेट रेप कहते हैं।' इसके बाद 1952 में कॉलिंस ने रीड से शादी कर ली। बात केवल यहीं तक खत्म नहीं हुई। कॉलिंस का आरोप है कि रीड ने उन पर पैसे के लिए बुजुर्ग लोगों के साथ सेक्स करने के लिए दबाव डाला था। उन्होंने बताया, 'हम एक नाइट क्लब में थे। मैक्स हमेशा अमीर लोगों की तरफ आकर्षित होता था। उसने मुझसे कहा- वह तुम्हें एक रात के 10 हजार पाउंड देगा, और मैं भी देख सकता हूं। उसकी यह बात सुनकर मैं रोने लगी थी। मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती थी।' इसके बाद साल 1956 में कॉलिंस और रीड का तलाक हो गया। कॉलिंस ने कहा कि एक फिल्म प्रड्यूसर ने भी उनका यौन शोषण किया था। उन्होंने कहा कि बताया कि प्रड्यूसर उन्हें स्टूडियो में जकड़ने ही वाला था लेकिन तभी वहां मेकअप मैन आ गया और वह बचकर भागने में कामयाब हो गईं। कॉलिंस ने यह भी बताया कि एक पार्टी में हॉलिवुड स्टार ने फिल्म इंडस्ट्री के 'भेड़ियों से बचकर रहने की सलाह भी दी थी।'
Subscribe to:
Posts (Atom)