'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया' और 'क्रेड III' जैसी फिल्मों में नजर आए मार्वल स्टार जोनाथन मेजर्स को शनिवार को न्यू यॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जोनाथन को गर्लफ्रेंड संग मारपीट और गला दबाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पीड़िता को सिर और गर्दन से लेकर चेहरे पर चोटें आई हैं।
Saturday, March 25, 2023
Selena Gomez-Zayn Malik: डेट कर रहे हैं सेलेना गोमेज और जेन मलिक? रेस्त्रां में डिनर डेट और फिर Kiss! March 25, 2023 at 01:37AM
हॉलीवुड की फेमस सिंगर सेलेना गोमेज पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर उनके अफेयर को लेकर चर्चा होने लगी हैं, जब उन्हें सिंगर जेन मलिक के साथ न्यूयॉर्क सिटी में स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है कि दोनों को Kiss करते हुए भी देखा गया है।
'उसने जीभ मेरे गले के नीचे घुसा दी और सब तमाशा देखते रहे...' खुद के साथ हुई गंदी हरकत पर एक्ट्रेस का खुलासा March 24, 2023 at 08:11PM
हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरिल ली राल्फ ने खुलासा किया कि एक मशहूर टीवी जज ने उनका यौन शोषण किया। सेक्सुअल हैरेसमेंट पर शेरिल ली राल्फ ने बताया कि सब इस बारे में जानते थे लेकिन लोग चुप रहे ताकि बेईज्जती न हो। उस आदमी ने सबके सामने उनके साथ बदमीजी की थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)