Wednesday, October 12, 2022

Wolverine: बीवी नहीं चाहती थी ह्यू जैकमैन बने वुल्‍वरिन, कहा था- ये कैसा अजीब सुपरहीरो है, बकवास है ये October 12, 2022 at 12:56AM

ह्यू जैकमैन एक बार फिर पर्दे पर वुल्‍वरिन बनकर लौट रहे हैं। फैंस काफी एक्‍साइटेड हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ह्यू की पत्‍नी डेब्रा इस रोल से खुश नहीं थीं। यही नहीं, उन्‍होंने जब पहली बार स्‍क्र‍िप्‍ट देखी थी तो यहां तक कहा था कि यह सुपरहीरो बिल्‍कुल बकवास है।