एनाहाइम (अमेरिका), 10 सितंबर (भाषा) डिज्नी के डी23 एक्सपो की शुक्रवार को शुरुआत हुई और इस दौरान “ब्लैक पैंथर” फिल्म के अभिनेता चैडविक बोसमैन, “फ्रोजेन” की टीम के सदस्यों- ईदीना मेंजेल, क्रिस्टन बेल, जोनाथन ग्रॉफ तथा जोश गाड और “ग्रेज एनाटोमी” के अभिनेताओं एलेन पोम्पिओ तथा पैट्रिक डेम्पसे को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार प्रदान किया गया। डिज्नी की विरासत में असाधारण योगदान देने वालों को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार दिया जाता है। मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी “ब्लैक पैंथर” के अभिनेता बोसमैन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया। उनके भाई डेरिक बोसमैन ने ट्रॉफी स्वीकार की। इस मौके पर डेरिक
Friday, September 9, 2022
Ricky Martin: हॉलीवुड सिंगर रिकी मार्टिन ने भतीजे के खिलाफ ठोका 159 करोड़ का मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला September 08, 2022 at 11:41PM
हॉलीवुड सिंगर रिकी मार्टिन ने अपने भतीजे पर 159.20 करोड़ का मुकदमा दायर किया है। ये उन्होंने दुर्व्यहार के लिए किया है। इसके पहले भी दोनों के बीच में खराब रिश्ता रहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)