Monday, June 28, 2021

मां बनने वाली हैं 'स्‍लमडॉग मिलेनियर' फेम फ्रीडा पिंटो, मंगेतर संग शेयर की बेबी बम्‍प की फोटो June 28, 2021 at 06:52PM

'स्लमडॉग मिलेनियर' (Slumdog Millionaire) फेम एक्ट्रेस (Freida Pinto) जल्द ही मां बनने वाली हैं। फ्रीडा ( fame ) ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की है। फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंगेतर कॉरी ट्रैन (Cory Tran) के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने लिखा,'बेबी ट्रैन' आने वाला है। ऐक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें लागातार बधाई दे रहे हैं। फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में फ्रीडा अपने मंगेतर के साथ कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में ऐक्ट्रेस अपने मंगेतर की आंखों में खोई नजर आ रही हैं। फ्रीडा की पोस्ट पर उनके खास दोस्त और इंडस्ट्री के दूसरे लोग भी खूब कॉमेन्ट कर रहे हैं। ऐक्ट्रेस नरगिस फखरी ने पोस्ट पर बधाई देते हुए लिखा,'ओह माय गॉड! दोनों को बधाई।' फ्रीडा और फोटोग्राफर कॉरी ट्रैन ने 2019 में सगाई कर ली थी। फ्रीडा ने अपनी सगाई की सभी तस्वीरें कॉरी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फ्रीडा सेलेना पिंटो एक इंडियन ऐक्ट्रेस हैं। लेकिन वह ज्यादातर अमेरिकी और ब्रिटिश फिल्मों में ही काम करती हैं। मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी फ्रीडा बचपन से ही ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं। फ्रीडा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से की है। फ्रीडा सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कुछ समय के लिए मॉडल और फिर एक टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में काम भी किया।

प्राजक्‍ता कोली की डॉक्‍यूमेंट्री को मिला Daytime Emmy Awards, मिशेल ओबामा को कहा- शुक्रिया June 28, 2021 at 06:34PM

देश की मशहूर यूट्यूबर और ऐक्‍ट्रेस प्राजक्‍ता कोली () को बड़ी सफलता मिली है। डॉक्‍यूमेंट्री 'क्रिएटर्स फॉर चेंज' (Creators For Change) को () से सम्‍मानित किया गया है, प्राजक्‍ता भी मिशेल ओबामा की इस डॉक्‍यूमेंट्री का हिस्‍सा हैं। इस डॉक्‍यूमेंट्री में प्राजक्‍ता पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल ओबामा (), ल‍िजा कोशी (Liza Koshy) और थेम्‍बे महलाबा (Thembe Mahlaba) के साथ बातचीत करती नजर आती हैं। प्राजक्‍ता अवॉर्ड मिलने से काफी खुश हैं और उन्‍होंने अमेरिका की पूर्व फर्स्‍ट लेडी आभार जताया है। प्राजक्‍ता कहती हैं कि उन्‍हें ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म पर राय देने का मौका मिला और इसके लिए वह मिशेल ओबामा की शुक्रगुजार हैं। प्राजक्‍ता ने यूट्यूब का भी जताया आभारन्‍यूज एजेंसी 'एएनआई' को दिए बयान में प्राजक्‍ता कहती हैं, 'मुझे इस पर भरोसा करने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन जागते ही यह सुनकर बहुत खुश और आभारी हूं कि हमारे 'क्रिएटर्स फॉर चेंज डॉक्यूमेंट्री' ने डेटाइम एमी जीता है। मेरे जैसे क्रिएटर्स को लगातार प्रभावी बातचीत के लिए एक ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म देने के लिए YouTube को बहुत सारा प्यार।' 'मिशेल ओबामा जी की आभारी हूं'प्राजक्‍ता ने आगे कहा, 'मैं मिशेल ओबामा जी की बहुत आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे इस शानदार प्रोजेक्‍ट का हिस्सा बनने का मौका दिया। साथ ही मैं लिजा और थेम्बे को बहुत सारा प्यार भेजना चाहूंगी। वाह, क्या अहसास है।' डॉक्‍यूमेंट्री को मिला है नॉन फिक्‍शन स्‍पेशल अवॉर्डडेटाइम एमी अवॉर्ड्स में डॉक्यूमेंट्री 'क्रिएटर्स फॉर चेंज' ने नॉन-फिक्शन स्पेशल अवॉर्ड जीता है। इस डॉक्‍यूमेंट्री में वियतनाम, भारत और नामीबिया में किशोर लड़कियों के अनुभवों को दिखाया गया है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई को आगे बढ़ाने के लिए विपरीत परिस्‍थ‍ितियों पर भी काबू पाया। फिल्‍म 'जुग जुग जि‍यो' में भी नजर आएंगी प्राजक्‍ताप्राजक्‍ता कोली सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए कॉन्‍टेंट तो बनाती ही हैं, बीते साल उन्‍होंने नेटफिलिक्‍स की फिल्‍म 'मिसमैच्‍ड' से ऐक्‍ट‍िंग डेब्‍यू भी किया है। इस फिल्‍म में उनके साथ रोहित सर्राफ थे। प्राजक्‍ता आगे फिल्‍म 'जुग जुग जि‍यो' में भी नजर आएंगी। इस फिल्‍म में उनके साथ नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगे।