Sunday, February 9, 2020

बराक ओबामा की 'अमेरिकन फैक्ट्री' को मिला ऑस्कर, कैंसर पीड़ित डायरेक्टर की थी 'आखिरी इच्छा' February 09, 2020 at 09:41PM

एक तरफ जहां यानी ऑस्कर्स में 'पैरासाइट', वॉकिन फिनिक्स और रेने जेलवेगर की चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर 'अमेरिकन फैक्ट्री' फिल्म भी छाई हुई है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रॉडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म को बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर का ऑस्कर मिला है। अवॉर्ड की घोषणा होते ही फिल्म की टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डायरेक्टर्स जूलिया रिचर्ट, स्टीवन बॉगनर और जेफ रिचर्ट ने जैसे ही ऑस्कर हाथ में उठाया, लग रहा था मानो सपना पूरा हो गया। 'अमेरिकन फैक्ट्री' की कहानी इसकी कहानी एक ऐसी फैक्ट्री की कहानी है जिसे एक चीनी अरबति अमेरिका के ओहियो प्रांत में खोलता है। डॉक्युमेंट्री को रिलीज होने पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और क्रिटिक्स ने इसे खूब सराहा गया। फिल्म में अमेरिका और चीन के बीच के टकराव को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। लाइलाज कैंसर से पीड़ित हैं फिल्म की डायरेक्टर 73 वर्षीय जूलिया रिचर्ट, जो कि टर्मिनल कैंसर से पीड़ित हैं, उनके लिए इस एतिहासिक जीत के काफी मायने हैं। जूलिया को ऑस्कर के लिए पहले भी 3 बार नॉमिनेशन मिला, लेकिन इस बार ऑस्कर जीतना उनकी आखिरी इच्छा पूरी होने जैसा है। दरअसल जिस टर्मिनल कैंसर से जूलिया पीड़ित हैं, उसका दुनिया में कोई इलाज नहीं है। कुछ वक्त पहले एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जूलिया रिचर्ट ने अपने कैंसर के बारे में बात करते हुए बताया था कि इसका कोई इलाज नहीं है और उनके पास अब ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है। को-डायरेक्टर को 10 साल किया डेट बता दें कि जूलिया रिचर्ट अपनी इस फिल्म के डायरेक्टर स्टीवन बॉगनर को 10 साल से डेट कर रही हैं। बाद में दोनों साथ में काम करने लगे और इस दौरान उन्होंने कैंसर पर भी खूब पढ़ाई की। पर जूलिया को क्या पता था कि एक दिन वह ही जानलेवा कैंसर का शिकार हो जाएंगी। ज्यादा वक्त नहीं है जूलिया रिचर्ट के पास करीब डेढ़ साल पहले जूलिया रिचर्ट को यूरोथिलियल कैंसर हुआ था। लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गई थीं। पर कैंसर दोबारा लौट आया और ऐसा लौटा कि अब जूलिया के पास बहुत ही कम वक्त बचा है। एक इंटरव्यू में जूलिया ने कहा था कि यह कैंसर जानलेवा है और इसे कड़वे सच से वह वाकिफ हैं। लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं खोई है और जितना भी समय उनके पास बचा है, उसे वह जी-भरकर जीना चाहती हैं।

यहां देखें, ऑस्कर 2020 के बेस्ट मोमेंट्स February 09, 2020 at 08:47PM

92वें अकैडमी अवॉर्ड्स जिन्हें ऑस्कर्स भी कहा जाता है की घोषणा हो चुकी है। इस साल कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड 'जोकर' के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला। बेस्ट ऐक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल कैटिगरी में फिल्म 'जूडी' के लिए रिनी जेलवेगर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी इस साल 'पैरासाइट' को मिला है। आइए, देखते हैं के बेस्ट मोमेंट्स: कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' को कुल 4 कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले। यह पहली ऐसी फिल्म है जो इंग्लिश भाषा में नहीं है और उसे बेस्ट फिल्म का ऑस्कर मिला है। 'पैरासाइट' को कुल 4 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। ऑस्कर मिलने के बाद इसके फिल्ममेकर ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं। बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड इस बार वॉकिन फीनिक्स ने जीता है। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म 'जोकर' के लिए मिला है। जब फिल्म रिलीज हुई थी तभी इसमें वॉकिन फीनिक्स की अदाकारी की काफी तारीफ की जा रही थी। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए समानता और विश्व शांति का संदेश दिया। बेस्ट ऐक्ट्रेस का इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड रिनी जेलवेगर को फिल्म 'जूडी' के लिए मिला है। उन्हें अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा पूर्व में ऑस्कर जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक ने की। यह रिनी की दूसरा ऑस्कर है और वह इस अवॉर्ड के लिए 4 बार नॉमिनेट हो चुकी हैं। फिल्म 'पैरासाइट' के लिए डायरेक्टर बॉन्ग जून हो को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला। जब बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए सर एल्टन जॉन और बर्नी टॉपिन को मिला ऑस्कर अवॉर्ड। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म 'रॉकेटमैन' के गाने 'आइ एम गॉना लव मी अगेन' के लिए मिला है। एल्टन जॉन का यह दूसरा जबकि बर्नी टॉपिन का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। इस साल बेस्ट ऑरिजनल स्कोर का अवॉर्ड हिलदुर गुथनाडूतिर को मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जोकर' के लिए मिला है। 'बॉम्बशैल' मूवी के लिए कैजू हिरो, ऐन मॉर्गन और विवियन बेकर को बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड इस साल इयॉम रॉकेरन, ग्रेग बटलर और डॉमिनिक ट्यूही को फिल्म '1917' के लिए मिला है। बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए इस साल माइकल मैककस्कर और ऐंड्रयू बकलैंड को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'फोर्ड वर्सेज फरारी' के लिए मिला है। बेस्ट सिनेमटॉग्रफी के लिए रॉजर डीकिन्स को ऑस्कर अवॉर्ड मिला। यह फिल्म '1917' के लिए मिला है। फिल्म '1917' के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन को मिला। 'फोर्ड वर्सेज फरारी' के लिए इस साल का बेस्ट साउंड एडिटिंग अवॉर्ड डॉनल्ड सिल्वेस्टर को मिला। बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड इस साल लॉरा डर्न को मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'मैरेज स्टोरी' के लिए मिला है। यह उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है, हालांकि वह कुल 3 बार इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। कैरल डाइसनर और एलेना ऐंड्रिचेवा को 'लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन अ वॉर जोन (इफ यू आर अ गर्ल)' के लिए बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड मिला। बेस्ट डॉक्युमेंट्री का ऑस्कर अवॉर्ड इस साल 'अमेरिकन फैक्ट्री' को मिला है। जैकलिन डुरैन को फिल्म 'लिटिल विमिन' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन का हॉलिवुड इस बार 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' के लिए बारबरा लिंग और नैन्सी हेग को दिया गया। बेस्ट लाइव ऐक्शन का अवॉर्ड इस साल 'द नेबर्स विंडो' के लिए मार्शल करी को दिया गया। बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड इस बार फिल्म 'पैरासाइट' के लिए बॉन्ग जून हो को दिया गया। फिल्म 'जोजो रैबिट' में बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए टाइका वैटीटी को ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड की घोषणा खुद ऑस्कर जीत चुकीं ऐक्ट्रेस नैटाली पोर्टमैन ने की। इडिना मेंजेल ने ऑस्कर अवॉर्ड में दी बेहतरीन परफॉर्मेंस बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड इस साल 'हेयर लव' को मिला। बेस्ट ऐनिमेटेड फिल्म के लिए इस साल 'टॉय स्टोरी 4' ऑस्कर अवॉर्ड मिला। फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' के लिए ब्रैड पिट को इस साल का बेस्ट ऐक्टर इन सपॉर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला। देखें, ब्रैड का बैकस्टेज विडियो

क्लब में वेटर का काम करती थीं रेने जेलवेगर, ऐसे मिला स्टारडम और ऑस्कर 2020 February 09, 2020 at 08:33PM

...और बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिलता है 'जूडी' के लिए रेने जेलवेगर को...स्टेज पर जैसे ही यह घोषणा की गई, रेने की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बड़ी ही मुश्किल से उन्होंने अपने आंसुओं पर काबू पाया। रेने इस साल हर अवॉर्ड शो में छाई रहीं। बाफ्टा से लेकर क्रिटिक्स चॉइस, गोल्डन ग्लोब और स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स तक में रेने जेलवेगर ने 'जूडी' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। कौन थीं जूडी? जूडी गारलैंड एक पॉप्युलर अमेरिकन ऐक्ट्रेस, सिंगर और डांसर थीं, जिन्होंने 4 दशक से भी ज्यादा वक्त तक हॉलिवुड में राज किया। सिंगिंग से लेकर बिग स्क्रीन तक, जूडी गारलैंड छाई रहती थीं। 1961 में अपनी लाइव रिकॉर्डिंग 'Judy at Carnegie Hall' के अल्बम ऑफ द इयर का ग्रैमी अवॉर्ड पाने वालीं वह पहली महिला थीं। जूडी के किरदार को रेने जेलवेगर ने बिग स्क्रीन पर इस तरह से जीया कि इसके लिए उन्हें ऑस्कर यानी अकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया। रेने का दूसरा ऑस्कर वैसे तो रेने को साल 2003 में भी एक ऑस्कर मिल चुका है। लेकिन इस बायॉपिक के लिए ऑस्कर मिलना एक अलग ही अनुभव रहा। 2 दशकों से भी लंबे करियर में रेने वे तमाम तरह के उतार-चढ़ाव पार करते हुए कैसे स्टारडम की नई इबारत लिखी, आइए जानते हैं: पत्रकार बनना चाहती थीं रेने जेलवेगर रेने ने पत्रकारिता की पढ़ाई की थी और इसी में करियर बनाने की ख्वाहिश भी थी। लेकिन कॉलेज के दिनों में कुछ नाटकों में हिस्सा लेने का मौका क्या मिला, रेने जेलवेगर का मन पत्रकारिता से हट गया और उन्होंने ऐक्टिंग की तरफ कदम बढ़ाने शुरू किए। लेकिन ऐक्ट्रेस बनने का यह सफर आसान नहीं था। वेटर का काम किया, क्लब में कॉकटेल सर्व करती थीं रेने के पिता ऑइल रिफाइनिंग के बिजनस में थे, लेकिन किसी कारणवश उनकी नौकरी चली गई। अब रेने की पढ़ाई की दिक्कत हो गई। कॉलेज की फीस कैसे भरी जाएगी? वह कॉलेज कैसे जाएंगी? इन्हीं सवालों के बीच रेने ने फिर एक वेट्रेस का काम करना शुरू कर दिया। वह एक क्लब में कॉकटेल परोसने का काम करने लगीं। जो भी पैसे मिलते उससे वह अपनी कॉलेज फीस भरतीं। यहीं से रेने जेलवेगर को ऐक्टिंग करने का भी मौका मिलने लगा। एक ऐड में काम करने के लिए रेने जेलवेगर को स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड कार्ड भी मिला। छोटे-छोटे कदम और फिर यूं भरी उड़ान कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद रेने जेलवेगर ने साल 1992 से छोटी-मोटी फिल्मों में काम करना शुरू किया। करीब 4 साल के बाद रेने जेलवेगर को 1994 में आई एक हॉरर फिल्म में काम करने का मौका मिला। फिल्म बुरी तरह पिट गई, पर रेने जेलवेगर छा गईं। हर मैगजीन और अखबार ने उनकी तारीफ की। टॉम क्रूज की फिल्म से मिला स्टारडम रेने जेलवेगर को असली स्टारडम 1996 में मिला जब उन्होंने 'जैरी मेग्वायर' में एक सिंगल मदर का संघर्ष से भरा रोल किया। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट हॉलिवुड स्टाक टॉम क्रूज थे। रेने को स्टारडम दिलाने में टॉम क्रूज का ही हाथ माना जाता है क्योंकि इस फिल्म के लिए टॉम ने ही रेने का नाम सुझाया था और कहा था कि फिल्म में वह उन्हें ही अपनी प्रेमिका के तौर पर लेना चाहेंगे। बेहद पतली होने और सिगरेट न पीने के लिए हुई आलोचना हालांकि इसके बाद भी रेने जेलवेगर की राह आसान नहीं रही। 2001 में उन्हें 'ब्रिजिट जोन्स डायरी' में ह्यूग ग्रांट और कोलिन फर्थ के ऑपोजिट बड़ा रोल मिला। फिल्म हिट तो हुई और रेने को भी खूब पसंद किया गया। लेकिन जब इस फिल्म के लिए रेने जेलवेगर को कास्ट किया गया, तो उन्हें खूब आलोचना सहन करनी पड़ी। वह बहुत पतली थीं और सिगरेट भी नहीं पीती थीं, जो कि कैरेक्टर की डिमांड थी। बस फिर क्या था रेने ने वजन बढ़ाना शुरू किया, इंग्लिश सीखी और हर्बल सिगरेट भी पीनी शुरू कर दी। रेने की मेहनत रंग लाई और ब्रिजिट जोन्स के निभाए किरदार के लिए रेने जेलवेगर को गोल्डन ग्लोब से लेकर ऑस्कर और बाफ्टा अवॉर्ड्स तक में नॉमिनेट किया गया। फिल्मों से लिया ब्रेक, की दमदार वापसी रेने जेलवेगर ने स्क्रीन पर अलग-अलग किरदार निभाए, जिनमें उनकी काबिलियत को सराहा गया। रेने का करियर उंचाइयां छू रहा था, बावजूद इसके उन्होंने फिल्मों से 6 साल का ब्रेक ले लिया। उनके फैन्स निराश हो गए। हालांकि 2016 में रेने ने फिल्मों में वापसी की। उनका कमबैक भी जबरदस्त रहा और से बढ़कर एक किरदार निभाए। एचआईवी पीड़ितों के लिए भी काम करती हैं रेने जेलवेगर फिल्मों के अलावा रेने जमकर सोशल वर्क भी करती हैं। वह कई सालों से एचआईवी पीड़ितों के लिए भी काम कर रही हैं। इसके अलावा वह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐक्ट्रेसेस में से एक रही हैं।

Joaquin Phoenix: रोजी-रोटी के लिए छोटे-छोटे काम करता था यह 'जोकर', ऑस्कर 2020 ने भी किया सलाम February 09, 2020 at 07:15PM

दुनियाभर में सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स यानी अकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) की घोषणा हो चुकी है। पॉप्युलर ऐक्टर वॉकिन फिनिक्स ने फिल्म 'जोकर' के लिए बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। यह उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। हालांकि वह इसके लिए चार बार नॉमिनेट हो चुके हैं।2019 में आई इस फिल्म ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। टाइटल रोल में वॉकिन फिनिक्स छा गए थे। 'जोकर' ने रिलीज के वक्त भारत में कमाई के नए रेकॉर्ड बनाए थे। संघर्ष की आग में तपकर बने कुंदन वॉकिन फिनिक्स आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 45 साल की उम्र में ही उन्होंने वह स्टारडम और सम्मान हासिल कर लिया है, जो बहुत से लोगों के लिए आज भी एक सपने जैसा ही है। वॉकिन फिनिक्स को बचपन से ही आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिस तरह सोना आग में तपकर कुंदन बनता है, उसी तरह फिनिक्स भी दिक्कतों और संघर्ष की आग में तपकर वह कुंदन बने, जिसे आज ऑस्कर ने भी सलाम किया है। रोजी-रोटी के लिए किए ये काम वॉकिन फिनिक्स के चार भाई-बहन थे। रोजी-रोटी कमाने और परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए सभी भाई-बहनों ने कई तरह के काम करने शुरू कर दिए। वे टैलंट कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते, गाना गाते यहां तक कि म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते। सोचते कि कहीं किसी तरह से पैसे आ जाएं तो गुजर-बसर हो जाए। जब फिनिक्स और उनका परिवार लॉस एंजेलिस में रहते थे तो उनकी मां ने एक रेडियो-टीवी नेटवर्क के साथ एग्जिक्युटिव सेक्रेटरी के तौर पर काम करना शुरू किया। वह फरिश्ता, जिसने 8 साल की उम्र में ही फिनिक्स को बनाया स्टार एक दिन उनकी जिंदगी में एंट्री हुई आइरिस बर्टन की जो कि एक चिल्ड्रेन एजेंट थे। वह फिल्मों और शोज में बच्चों के लिए कास्टिंग करते थे। आइरिस की नजर फिनिक्स और उनके चारों भाई-बहनों पर पड़ी, जो विज्ञापनों और टीवी शोज पर छोटी-मोटी अपीयरेंस के जरिए गुजारा कर रहे थे। बस यहीं से फिनिक्स की जिंदगी का रुख ही बदल गया। मात्र 8 साल की उम्र में ही वॉकिन फिनिक्स ने अपने भाई रिवर के साथ 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' से डेब्यू किया। वह साल 1982 था। इसके बाद फिनिक्स ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 8 साल की उम्र में डेब्यू करने वाला बच्चा कब बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशकों की नजरों में छा गया पता ही नहीं चला। चाइल्ड ऐक्टर के तौर पर स्टारडम हासिल कर चुके वॉकिन फिनिक्स ने ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। गम के साए में यूं पाई सफलता और शोहरत ऐक्टिंग छोड़ने के बाद वॉकिन अपने पिता के साथ जगह-जगह जाने लगे। इसी दौरान उनके भाई की मौत हो गई। उसी भाई की, जिसके साथ उन्होंने डेब्यू किया था। 1995 में वॉकिन ने दमदार वापसी की। हालांकि इस दौर में फिनिक्स की कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुईं। पर वॉकिन ने हार नहीं मानी। 2000 से 2005 के बीच वॉकिन फिनिक्स को जबरदस्त सक्सेस मिली और उनके करियर में तेजी से उछाल आया। वॉकिन फिनिक्स ने 'ग्लैडिएटर', 'कुलिस', 'बफेलो सोल्जर्स', 'इट्स ऑल अबाउट लव', 'थ्रिलर साइन्स', 'द विलेज' और 'जोकर' के अलावा कई और ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में कीं जो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल्स और अवॉर्ड शोज में छाई रहीं। 2019 में एक बार फिर 'जोकर' की सफलता ने इतिहास रच दिया और वॉकिन फिनिक्स वेनिस इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल से लेकर ऑस्कर तक छाए रहे।

ऑस्कर: ब्रैड पिट, लॉरा डर्न को सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का पुरस्कार February 09, 2020 at 05:20PM

लॉस एंजिलिस, 10 फरवरी (भाषा) अभिनेता ब्रैड पिट ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में शानदार अदाकारी के दम पर अभिनय की श्रेणी में अपने करियर का पहला ऑस्कर जीता और लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गई। यहां रविवार रात आयोजित 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर मिला। इससे पहले बतौर निर्माता 2014 में उन्हें उनकी फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था। पिट ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मुझे क्लिफ बूथ (फिल्म में उनके किरदार का नाम) के स्वभाव से प्यार है। लोगों में अच्छाई को देखना, मुश्किलों को स्वीकार करना लेकिन सर्वश्रेष्ठ के लिए...’’ वहीं सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में लॉरा डर्न ने बाजी मारी। उन्हें फिल्म ‘मैरिज स्टोरी’ में नोरा फैनशॉ का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए यह पुरस्कार मिला है। संयोश से डर्न को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह पुरस्कार मिला है और इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे जन्मदिन का अभी तक का सबसे बेहतरीन तोहफा है।’’ वहीं बोंग जून-हो को फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा की श्रेणी में ऑस्कर मिला है। इसके अलावा फिल्म ‘टॉय स्टोरी 4’ को ‘एमिनेटिड फीचर फिल्म’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला, एनिमेशन स्टूडियो ‘पिक्सार’ का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है।

1. Black Panther (2018) $65.7M

Black Panther (2018)

Buy Tickets

Play Trailers


2. Red Sparrow $17M

Red Sparrow

Buy Tickets

Play Trailers


3. Death Wish (2018) $13.0M

Death Wish (2018)

Buy Tickets

Play Trailers


4. GAME NIGHT (2016) $10.7M

GAME NIGHT (2016)

Buy Tickets


5. Peter Rabbit $10M

Peter Rabbit

Buy Tickets

Play Trailers


6. Annihilation $5.6M

Annihilation

Buy Tickets

Play Trailers


8. Fifty Shades Freed $3.3M

Fifty Shades Freed

Buy Tickets

Play Trailers


10. Every Day (2018) $1.6M

Every Day (2018)

Buy Tickets

Play Trailers


Oscar 2020 Live: भारत में सुबह 6.30 बजे से टेलिकास्‍ट होगा अकैडमी अवॉर्ड्स, जानें पूरी डीटेल February 09, 2020 at 04:28AM

92वें अकैडमी अवॉर्ड्स (ऑस्‍कर्स) का भारत में प्रसारण 10 फरवरी यानी सोमवार की सुबह 6.30 बजे से होगा। लॉस ऐंजिलिस के डॉल्‍बी थिअटर में यह सेरमिनी रविवार को हो रही है। पिछले साल की तरह इस बार भी ऑस्‍कर्स होस्‍ट के बिना हो रहा है। इस साल अकैडमी मेंबर्स के पास चॉइस कठिन है। कई सारी फिल्‍में जो कि अलग-अलग अवॉर्ड्स शोज में पुरस्‍कार हासिल कर चुकी हैं तो ऐसे में विनर का चुनाव करना काफी मुश्‍किल है। जोआक्‍विन फिनिक्‍स स्‍टारर 'जोकर' से मार्टिन स्करसेसीज स्‍टारर 'द आयरिशमैन' और क्‍वेंटिन टेरिंटनो की 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' तक, ऐसे कई बड़े नाम हैं जो ट्रोफी के के लिए दावेदार हैं। 'जोकर' कर रही है लीड फिलहाल, 11 नॉमिनेशन्‍स के साथ 'जोकर' लीड कर रही है जबकि 10 नॉमिनेशन्‍स '1917', 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' और 'द आयरिशमैन' जैसी तीन फिल्‍मों को मिले हैं। इसके अलावा रेस में 'फोर्ड वी फेरारी', 'जोजो रैबिट', 'लिटिल विमिन', 'मैरेज स्‍टोरी' और 'पैरासाइट' जैसी फिल्‍में भी हैं। ऑस्कर्स में बदलाव इस बार के ऑस्कर्स में जो बदलाव हुआ है, वह फॉरेन लैंग्‍वेज कैटिगरी है जिसे इस बार बेस्‍ट इंटरनैशनल फीचर फिल्‍म नाम दिया गया है। कोरियन फिल्‍म पैरासाइट इसी कैटिगरी में नॉमिनेटेड है। पैरासाइट का डायरेक्‍शन बोंग जून-हो ने किया है। भारत में ऑस्‍कर्स भारत में ऑस्‍कर्स सेरिमनी का टेलिकास्‍ट 10 फरवरी को सुबह 6.30 बजे से होगा। रेड कॉर्पेट के लाइव कवरेज की स्‍ट्रीमिंग ट्विटर अकाउंट @TheAcademy पर सुबह 5 बजे से होगी।