Monday, January 25, 2021

साउथ कोरियन ऐक्ट्रेस सॉन्ग यू जंग का 26 साल की उम्र में निधन January 25, 2021 at 08:31PM

पॉप्युलर मॉडल और साउथ कोरियन ऐक्ट्रेस का केवल 26 साल की उम्र में शनिवार 23 जनवरी को निधन हो गया है। अभी तक सॉन्ग के निधन के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन उनकी मैनेजमेंट एजेंसी ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है। सोमवार 25 जनवरी को परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सॉन्ग यू जंग का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। एक ऑफिशल स्टेटमेंट में बताया गया, 'ऐक्ट्रेस सॉन्ग यू जंग ने 23 जनवरी 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके परिवार की इच्छा की मुताबिक बेहद खामोशी के साथ उनका अंतिम सस्कार 25 जनवरी को कर दिया गया है।' सॉन्ग यू जंग ने 2013 में 'गोल्डन रेन्बो' से टीवी पर ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने किम चुन वॉन नाम की एक टीनएजर का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 2014 में 'मेक योर विश' और 2017 में 'स्कूल 2017' नाम की टीवी सीरीज में भी काम किया था। टीवी से पहले सॉन्ग ने कई विज्ञापनों में भी काम किया था। बाद में उन्होंने 2 म्यूजिक वीडियोज भी किए थे।