Thursday, January 23, 2020

कोर्ट में रोते हुए बोली सिओरा- हार्वी वीनस्टीन ने मेरा गाउन खींचा, मुझे जकड़ा और रेप किया January 23, 2020 at 08:31PM

1990 के दशक की शुरुआत में दोनों लॉस एंजिल्स में एक पार्टी में मिले थे। तब उभरती हुई ऐक्ट्रेस थीं और वीनस्टीन एक युवा निर्माता। सिओरा ने कोर्टरूम में बताया कि कुछ वर्षों में जब वे एक दूसरे को जानने लगे तब कई ऐसे मौके आए जब ने उनके साथ गलत इशारे किए। कोर्टरूम में उस रात की बात बताते हुए सिओरा फफक पड़ीं, जब जबरदस्तीन वीनस्टीन ने उनका गाउन खींचकर उनके साथ रेप किया था। रुंधे हुए गले से उन्होंने उस रात की पूरी कहानी बयां की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि किस तरह वीनस्टीन ने अचानक से उन पर हमला बोला और रेप किया। उन्होंने बताया, 'अपने मैनहट्टन अपार्टमेंट में वीनस्टीन उन्हें एक बेडरूम में ले गया। यहां उसने मुझे बिस्तर पर जाने के लिए मजबूर किया और जब मैं उससे किसी भी तरह से वहां से निकलने की कोशिश कीं तो जबरदस्ती रेप किया।' '...और फिर मेरे साथ रेप किया उसने' जब सिओरा बोल रही थीं, तो उनकी आंखें बरस रही थीं। उन्होंने कहा, 'मैं खुद को उससे दूर करने की कोशिश कर रही थी। मैं उसे मार रही थी। मैंने लात भी मारे। लेकिन वह मुझे दबाए रखा। इसके बाद मेरे ऊपर चढ़ गया और उसने मेरे साथ बलात्कार किया।' डिनर के बाद वह घर चला आया उन्होने विस्तार से बताते हुए कहा, उस रात, हम एक रेस्तरां में कई अन्य लोगों के साथ डिनर में शामिल हुए थे। वीनस्टीन ने इसके बाद मुझे घर छोड़ा। रात के 10 बज रहे थे। मैं ऊपर चली गई। एक नाइटगाउन में मैं सोने जाने की तैयारी में थी। उसी समय किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी। मैंने सोचा पड़ोसी होगा। लेकिन जब दरवाजा खोला तो वीनस्टीन थे।' 'अंदर घुसते ही उसने शर्ट उतार दी' उन्होंने आगे बताया, 'अंदर घुसते ही वीनस्टीन ने शर्ट उतार दी। मुझे लगा कि वह सोच रहे हैं कि हम सेक्स के लिए तैयार हैं। मैंने बाथरूम की तरफ भागने की कोशिश की लेकिन गाउन खींचकर वह मुझे बेडरूम में ले गए। वहां बिस्तर पर जबरदस्ती मुझे दबाए रखकर उसने मेरा रेप किया। मैंने कई बार नो..नो कहा। पर, मैं बहुत कुछ नहीं कर सकती थी। उसने मेरे ऊपर कब्जा सा कर लिया था। यह बेहद घृणित और डरावना था। मैं डर गई थी।' #MeToo आंदोलन का हिस्सा हैं ये आरोप मैनहट्टन में राज्य सुप्रीम कोर्ट में पहली बार विस्तार से किसी पीड़िता की गवाही हुई। बता दें कि वीनस्टीन पर कई महिलाओं ने रेप का आरोप लगाया है जो कि #MeToo आंदोलन का हिस्सा है। कई महिलाओं से इस परीक्षण के दौरान गवाही देने की अपेक्षा की जाती रही है। हालांकि वीनस्टीन पर सिर्फ दो मामलों में रेप का आरोप है। न्यायाधीश दूसरों को गवाही देने की अनुमति दे रहे हैं हालांकि इनमें से अधिकांश आरोप राज्य कानून के तहत अपराध के रूप में अर्हता प्राप्त करने के लिए बहुत पुराने हैं। ओरल सेक्स के लिए भी किया मजबूर वीनस्टीन अब 67 साल के हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2013 में मैनहट्टन होटल के कमरे में एक अभिनेत्री के साथ रेप किया। 2006 में अपने एक अपार्टमेंट में ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया। उधर, वीनस्टीन के वकीलों का कहना है कि महिलाओं ने स्वेच्छा से अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ यौन संबंध बनाए। वकीलों का कहना है कि आरोप के बाद भी कुछ महिलाओं ने उनके साथ संबंध बनाए रखे।

लेडी गागा का लेटेस्‍ट ट्रैक 'स्‍टुपिड लव' हुआ लीक, सिंगर ने दिया एपिक रिऐक्‍शन January 23, 2020 at 05:00AM

संगीत की दुनिया से ब्रेक लेने के बाद कुछ ब्रैंड न्‍यू म्‍यूजिक के साथ तैयार थीं। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन वह खुद गाने को रिलीज करतीं, उससे पहले ही उनका लेटेस्‍ट ट्रैक 'स्‍टुपिड लव' ऑनलाइन लीक हो गया। गाना कैसे और कहां से आया, इससे इतर फैंस सॉन्‍ग को सुनने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड थे। जहां कुछ आर्टिस्‍ट इस घटना से नाराज थे और लीक्‍ड ट्रैक के रिलीज को कैंसल करने के बारे में सोच रहे थे, वहीं गागा ने इस पर मजेदार तरीके से रिऐक्‍ट किया। लेडी गागा ने किया रिऐक्‍ट 'स्‍टुपिड लव' के पब्‍लिक होते होते ही खुद लेडी गागा ने भी रिऐक्‍ट किया। उन्‍होंने ट्विटर पर एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें एक शख्‍स मास्‍क पहने हुए गाना सुनता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि सिंगर इस पिक्‍चर का ब्राइटर साइड दिखाने की कोशिश कर रही हैं और यह बता रही हैं कि उनका गाना सही तरह से रिलीज भी नहीं हुआ, फिर भी वायरल हो गया। गाना बना सबसे पॉप्‍युलर लीक्‍ड ट्यून अब यह गाना इंटरनेट पर सबसे पॉप्‍युलर लीक्‍ड ट्यून बन गया है। हालांकि, अब यह इंटरनेट पर उपलब्‍ध नहीं है। ए‍क रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों ने गाना सुना है, उनका कहना है कि गाने की ट्यून काफी कैची है। यह कुछ ऐसा है जिससे पता चल जाता है कि सॉन्‍ग गागा का होगा। फैंस ने लेडी गागा के सपॉर्ट में किए ट्वीट्स हालांकि, गाने के ऑनलाइन मौजूद होने के बाद भी गागा के कई फैंस ने उनके सपॉर्ट में ट्वीट्स किए और कहा कि कॉपीराइट उल्लंघन सही नहीं था और सिंगर बेहतर डिजर्व करती हैं।