Tuesday, June 2, 2020

George Floyd की मौत पर हो रहे प्रोटेस्‍ट में उतरे हॉलिवुड सिलेब्‍स, कहा- विजुअल्‍स दिमाग से हट नहीं सकते June 02, 2020 at 03:07AM

बीते कुछ दिनों से अमेरिका में हुए दंगों का मुद्दा दुनियाभर में छाया हुआ है। पुलिस कार्रवाई में अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में पुलिस की ज्‍यादती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और अश्वेत लोगों के समर्थन में कैंपेन शुरू हो गए। अब इस प्रोटेस्‍ट में फिल्‍मी हस्तियां भी उतर आई हैं। अमेरिकन ऐक्‍टर निक कैनन Minnesota के Minneapolis में थे जहां फ्लॉयड की मौत हुई और वहां उन्‍होंने मूवमेंट को जॉइन किया। वहां पर बीते सोमवार को प्रदर्शन हो रहे हैं। निक कैनन ने कहा- विजुअल्‍स दिमाग से हट नहीं सकते निक ने कहा, 'मुझे वहां रहना जरूरी था जहां फ्लॉयड की जिंदगी उनसे छीनी गई। इस घटना से बहुत दुख हुआ है। यह दर्द पूरी दुनिया महसूस कर रही है। वे विजुअल्‍स हमारे दिमाग से कभी नहीं हट सकते हैं।' Kendrick Sampson पर चले रबर बुलेट्स यही नहीं, अमेरिकी सिंगर आरियाना ग्रांडे ने अपनी तस्‍वीरें शेयर कीं जिनमें वह BLACK LIVES MATTER का साइन पकड़े नजर आ रही हैं। उन्‍होंने लॉस ऐंजिलस के प्रोटेस्‍ट में हिस्‍सा लिया। सिंगर Tinashe ने भी अपनी ऐसी ही तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट की। अमेरिकी ऐक्‍टर Kendrick Sampson ने ट्वीट कर बताया कि कैसे लॉस ऐंजिलस में उन पर पुलिस अफसरों ने रबर बुलेट्स चलाए। प्रियंका चोपड़ा ने क्‍या कहा? इससे पहले ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने भी पोस्‍ट किया लेकिन लोगों ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया। प्रियंका ने लिखा, 'हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को शिक्षित करें और इस नफरत को खत्म करें। इस लड़ाई को यहां अमेरिका और पूरी दुनिया में खत्म करें। आप जहां भी रहें, जो भी हालात हों, किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए, खासकर उसके स्किन के कलर की वजह से किसी और के हाथों। जॉर्ज, मैं आपके परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं।' करीना कपूर खान और दिशा पाटनी ने भी किया पोस्‍ट वहीं, करीना कपूर खान ने भी टाइम मैगजीन का एक पुराना एडिटेड कवर शेयर कर फ्लॉयड के लिए इंसाफ की मांग की। दिशा पाटनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि सभी रंग खूबसूरत हैं। लोगों ने उठाए सवाल प्रियंका के पोस्‍ट पर लोगों ने कहा कि वह अपने देश में होने वाले ऐसे मामलों पर नहीं बोलतीं लेकिन अमेरिका में ऐक्टिविस्ट बन जाती हैं। यूजर्स ने इसे 'सिलेक्टिव ऐक्टिविज्‍म' बताते हुए कहा कि बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपनी सहूलियत के हिसाब से पोस्ट करते हैं। लोगों ने प्रियंका और बाकी सिलेब्स से पूछा कि वे भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले और पुलिस की बर्बरता को लेकर चुप क्यों रहते हैं।

'अवतार 2' की शूटिंग के लिए न्यू जीलैंड पहुंची टीम, सेट इतना विशाल जिसमें खो सकता है इंसान June 01, 2020 at 09:38PM

कोरोना को लेकर जहां पूरी दुनिया थम सी गई थी, अब ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन लाइफ रफ्तार पकड़ने लगी है। जहां भारत में कोरोना के नियमों और शर्तों के साथ फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग शुरू हो रही है, वहीं अब खबर है कि हॉलिवुड की फेमस फिल्म 'अवतार' के सीक्वल का काम भी शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'अवतार 2' से जुड़े इंटरनैशनल क्रू स्पेशल परमिशन लेकर न्यू जीलैंड पहुंचे हैं, जहां वे इस सीक्वल की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि यह खास परमिशन तब लिया गया है जबकि कोरोना की वजह देश के बॉर्डर सील हैं। अब खबर है कि 'अवतार' के डायरेक्टर जेम्स कैमरन अपने 55 लोगों की टीम के साथ न्यू जीलैंड पहुंचे हैं। फिल्म से जुड़े ये क्रू चार्टर्ड प्लेन से वहां पहुंचे हैं और फिलहाल दो वीक के लिए ये लोग सेल्फ क्वॉरंटीन में रहेंगे। कैमरन के प्रड्यूसर Jon Landau ने वेलिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां ली गई कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिसमें सभी फेस मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। मास्क के साथ-साथ उनके चेहरे पर प्लास्टिक की फेस शील्ड भी नजर आ रही है। याद दिला दें कि Landau अपनी फिल्म 'टाइटैनिक' के लिए ऑस्कर भी जीत चुके हैं और एक बार फिर से वेलिंगटन आकर वह काफी खुश हैं। एक वीक पहले ही सेट की एक तस्वीर पोस्ट कर प्रड्यूसर ने कहा था 'अवतार' का सेट तैयार है और अगले वीक न्यू जीलैंड पहुंचने का इंतजार अब मुश्किल हो रहा। बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक 'अवतार' के सीक्वल की भी बजट काफी अधिक है। 'अवतार 2' के सीक्वल के साथ 3 अन्य सीक्वल की भी तैयारी है, जिसकी रिलीज डेट पहले से तय है। इन फिल्मों के रिलीज की बात करें तो यह 17 दिसम्बर 2021, 22 दिसम्बर 2023, 19 दिसम्बर 2025 और 17 दिस्मबर 2027 को रिलीज होनी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए 75.60 अरब रुपये का बजट रखा गया है। न्यू जीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा एडर्न ने Covid-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 मार्च को ही देश का बॉर्डर सील कर दिया था। देश में लॉकडाउन का पालन काफी सख्ती से किया गया और नतीजा यह रहा कि कोरोना को लेकर मामले काफी कम रहे।