जेनिफर लोपेज का सिंगल 'इन द मॉर्निंग' 27 नवंबर को रिलीज हो रहा है। इससे पहले उन्होंने इसकी कवर फोटो रिवील की है। जेनिफर लोपेज ने कवर के लिए न्यूड पोज दिया है। उन्होंने तस्वीर ट्वीट की है जिसमें बॉडी को न्यूड होकर भी ऐसे कवर किया है कि ये सेंसर होने से बच जाए। लोग कर रही हैं 51 की उम्र में ऐसी बॉडी की तारीफ जेलो ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है, सरप्राइज! यहां है 'इन द मॉर्निंग' के लिए ऑफिशल कवर आर्ट, सिंगल शुक्रवार को आ रहा है। जेनफिर लोपेज के फैन्स 51 की उम्र में उनकी ऐसी बॉडी की तारीफ कर रहे हैं। 11 घंटे में इस पोस्ट को 5,831,127 लोग लाइक कर चुके हैं। लाइक करने वालों में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं। कोरोना की वजह से टल गई शादी जेनिफर ने अपने गाने का शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उनका क्लोजअप दिख रहा है। पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो जेनिफर और उनके पार्टनर ऐलेक्स ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। 2018 में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठा पहनाकर इंगेजमेंट की थी इसके बाद से साथ हैं।