Monday, February 10, 2020

Oscars 2020: पर्स में सैंडविच लेकर पहुंची यह ऐक्ट्रेस, बोली- यहां का खाना पसंद नहीं February 10, 2020 at 08:04PM

हॉलिवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स फंक्शन 92वें अकैडमी अवॉर्डस का 9 फरवरी को लॉस ऐंजिलिस में आयोजन हुआ। इस दौरान कई ऐसी चीजें भी देखने को मिलीं जो अजीबोगरीब थीं। हालांकि इनमें से कुछ मामले मासूमियत भरे भी थे। अब जैसे ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान छत से बारिश का पानी टपकने लगा। उधर, 10 साल की ऐक्ट्रेस (वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड) अपने खाने की व्यवस्था खुद करके आई थीं। उनके पर्स में सैंडविच मिलने के बाद यह राज खुला तो सभी हंस पड़े। जी हां, रविवार को अकेडमी अवार्ड्स के दौरान उन्होंने अपने पर्स में टर्की सैंडविच रखा हुआ था। खुद जूलिया ने इसका खुलासा भी किया। उन्होंने कहा, 'ऑस्कर मे हिस्सा लेना मेरा सपना था। यह सपना आज पूरा हुआ।' इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह पर्स में अपने लिए सैंडविच लेकर आई हैं। 'मुझे यहांं का खाना पसंद नहीं' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यहां का खाना पसंद नहीं है। शायद य बातें उन्होंने इसलिए कहीं कि इस वर्ष खाने में यहां 70 फीसदी प्लांट बेस्ड व्यंजन थे।' जहां तक 10 साल की ऐक्ट्रेस जूलिया की बात है, तो वह अपने पिंक ड्रेस में रेड कॉर्पेट पर बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मैचिंग कलर का पर्स भी लिया हुआ था। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड में भी उनके ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। लियोनार्डो और कैमिला पर टिकी निगाहें बता दें कि इससे पहले लियोनार्डो डिकाप्रियो और उनकी गर्लफ्रेंड कैमिला मोरोन का आखिरकार 2020 में पहला पब्‍लिक अपियरेंस हुआ और उन्‍होंने कपल के रूप में डेब्‍यू किया। इस दौरान सभी की नजरें उनपर टिक गईं। यह लियो के लिए महत्‍वपूर्ण रात थी जिन्‍हें 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' में उनके रोल के लिए बेस्‍ट ऐक्‍टर कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया। यहां उन्‍होंने अपनी लेडी लव के साथ पहुंचने का फैसला किया। 15 साल पहले लियो अपने साथ Gisele Bundchen को 2005 में ऑस्‍कर्स में लेकर पहुंचे थे। उसके बाद से वह अब किसी महिला को लेकर साथ पहुंचे हैं जिसे वह डेट कर रहे हैं। लियो (45) और कैमिला (22) रेड कार्पेट पर एकसाथ पहुंचे और कैमरों को पोज दिया।

Love Story Makeup Collections - Sephora's To all the Boys Collection is a Collab with the Hit Film (TrendHunter.com)

(TrendHunter.com) Ahead of the release of the sequel to the hit Netflix movie ‘To All the Boys I Loved Before,' Sephora dropped their film-inspired collection with collaborations from 6 brands: Laneige,...

Oscars 2020: गर्लफ्रेंड कैमिला मोरोन के साथ पहुंचे लियोनार्डो डिकाप्रियो, 15 साल बाद हुआ ऐसा February 10, 2020 at 06:23AM

और उनकी गर्लफ्रेंड का आखिरकार अकैडमी अवॉर्ड्स 2020 में पहला पब्‍लिक अपियरेंस हुआ और उन्‍होंने कपल के रूप में डेब्‍यू किया। इस दौरान सभी की नजरें उनपर टिक गईं। यह लियो के लिए महत्‍वपूर्ण रात थी जिन्‍हें 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' में उनके रोल के लिए बेस्‍ट ऐक्‍टर कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया। यहां उन्‍होंने अपनी लेडी लव के साथ पहुंचने का फैसला किया। Gisele को लेकर पहुंचे थे 15 साल पहले 15 साल पहले लियो अपने साथ Gisele Bundchen को 2005 में ऑस्‍कर्स में लेकर पहुंचे थे। उसके बाद से वह अब किसी महिला को लेकर साथ पहुंचे हैं जिसे वह डेट कर रहे हैं। लियो (45) और कैमिला (22) रेड कार्पेट पर एकसाथ पहुंचे और कैमरों को पोज दिया। फ्रंट रो में बैठे दोनों फ्रंट रो में एक-दूसरे के बगल बैठे। जहां ऐक्‍टर हमेशा की तरह क्‍लासिक ब्‍लैक टक्‍सीडो और बो टाई में हैंडसम नजर आए, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड शीर ब्‍लश गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं। 2017 से कर रहे हैं डेटजब से लियो और कैमिला ने डेटिंग शुरू की है, दोनों को अक्‍सर साथ में हैंगआउट करते हुए देखा जाता है। हालांकि, दोनों अपने रिश्‍ते को लो प्रोफाइल रखते हैं और इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट भी नहीं किया है। दोनों एक-दूसरे को 2017 से डेट कर रहे हैं और उम्र में काफी अंतर होने के कारण वे चर्चा में भी रहते हैं।

जब ऑस्कर अवॉर्डस के दौरान छत से टपकने लगा पानी, ऐसा था नजारा February 10, 2020 at 02:00AM

हॉलिवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स फंक्शन 92वें अकैडमी अवॉर्डस का 9 फरवरी 2020 को लॉस ऐंजिलिस में आयोजन किया गया। एक तरह जहां हॉलिवुड स्टार्स के हाथ में चमचमाती ट्रॉफी नजर आ रही थीं, वहीं दूसरी तरफ चौंकाने वाला नजारा था। दरअसल, के दौरान छत से बारिश का पानी टपकने लगा। बकेट को रेड कलर के कपड़े से किया गया कवर अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान बारिश के कारण टपक रहे पानी से रेड कॉर्पेट को बचाने के लिए वहां पर एक बकेट को वहां रखा गया। इस बकेट को रेड कलर के कपड़े से कवर कर दिया गया। हालिवुड के इतने बड़े कार्यक्रम में ऐसी घटना होना हैरान करने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वर्कर छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। इसके अलावा वर्कर्स ने रेड कार्पेट के ऊपर आए बारिश के पानी को साफ किया। बता दें कि यहां पर बारिश और तूफान की आशंका जताई गई थी।

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में अपनी मां के साथ पहुंचे कियानू रीव्स, फैन्स हुए खुश February 09, 2020 at 10:00PM

आपको हॉलिवुड की साइंस फिक्शन फिल्म 'मैट्रिक्स' याद है? तो आपको इसके लीड ऐक्टर भी याद होंगे। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 के मौके पर कियानू रीव्स एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि वह ऑस्कर्स में कोई अवॉर्ड जीतने के लिए नहीं बल्कि किसी और कारण से ही चर्चा में हैं और लोग सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। 'जॉन विक' स्टार लॉस ऐंजिलिस में आयोजित 92वें अकैडमी अवॉर्ड्स में अपने डेट के तौर पर अपनी मां और कॉस्ट्यूम डिजाइनर पैट्रिशिया टेलर के साथ आए थे। मां के साथ कियानू रीव्स को देखकर उनके फैन्स भी काफी भावुक और हो गए और उनके इस अंदाज की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। देखें, फैन्स के कुछ ट्वीट: वैसे फैन्स इस बात से भी खुश हैं कि जल्द ही कियानी 'मैट्रिक्स' सीरीज की चौथी फिल्म में दिखाई देंगे। भले ही इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में किसी भी कैटिगरी में कियानू का नाम नहीं हो लेकिन फिर भी बिना किसी फिल्म के वह चर्चा में बने हुए हैं।

बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर जीतने के बाद वॉकिन फिनिक्स ने जो कहा, उसे सुनकर रो देंगे आप February 09, 2020 at 09:54PM

ऐक्टर ने फिल्म 'जोकर' के लिए बेस्ट ऐक्टर का जीत लिया। यह उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। 2019 में आई इस फिल्म ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। टाइटल रोल में वॉकिन फिनिक्स छा गए थे। हालांकि ऑस्कर जीतने के बाद फिनिक्स ने जो स्पीच दी है, उसके बाद वह कहीं और ज्यादा प्यार और सम्मान के हकदार बन गए हैं। फिल्मी पर्दे के 'जोकर' ने कमाल कर दिया। जब ऑस्कर लेने के बाद फिनिक्स ने स्पीच की शुरुआत की, सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। जब उनकी स्पीच खत्म हुई, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। 'प्यार से ही चीजें बदलेंगी' फिनिक्स की बातों में बेहद ईमानदारी दिखी। वह सादगी दिखी, जिसके लिए वह जाने जानते हैं। उन्होंने दुनिया में शांति बनाए रखने की अपील अपने ही अंदाज में की। उन्होंने अपने भाई के उन शब्दों को सबके सामने रखा, जो उन्होंने तब लिखा था जब फिनिक्स सिर्फ 17 साल के थे। फिनिक्स ने कहा कि प्यार से ही चीजें बदल सकती हैं।' 'दूसरों का सहयोग सबसे बड़ी मानवता' इस महान ऐक्टर ने बहुत ही सादगी से यह स्वीकार किया कि वह अपने जीवन में बहुत ही स्वार्थी रहे हैं। मैंने लोगों को कई बार दुख भी पहुंचाया है। लेकिन मैं आप सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि आपने मुझे दोबारा एक मौका दिया है, बदलने का। कुछ बेहतर करने का। फिनिक्स ने कहा कि जब हम एक-दूसरे का सहयोग करते हैं तभी सही मायने में हम आगे बढ़ते हैं। दूसरों का सहयोग करना ही सबसे बड़ी मानवता है। रोजी-रोटी के लिए ये काम भी किए बता दें कि 45 साल की उम्र में ही उन्होंने वह स्टारडम और सम्मान हासिल कर लिया है, जो बहुत से लोगों के लिए आज भी एक सपने जैसा ही है। वॉकिन फिनिक्स को बचपन से ही आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वॉकिन फिनिक्स के चार भाई-बहन थे। रोजी-रोटी कमाने और परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए सभी भाई-बहनों ने कई तरह के काम करने शुरू कर दिए। वे टैलंट कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते, गाना गाते यहां तक कि म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते। सोचते कि कहीं किसी तरह से पैसे आ जाएं तो गुजर-बसर हो जाए।