हॉलिवुड की मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स सीरीज की अंतिम फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' को पूरी दुनिया में पसंद किया गया था। भारत में भी यह फिल्म काफी पसंद की गई थी और अपने फेवरिट सुपरहीरोज को देखने लिए लोग सिनेमाघरों में टूट पड़े थे। अब यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है लेकिन बिल्कुल अलग कारण से। दरअसल फिल्म के एक सीन पर चोरी के आरोप लग रहे हैं। कुछ फैन्स सोशल मीडिया पर एक छोटी क्लिप शेयर कर रहे हैं जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि रूसो ब्रदर्स ने 'अवेंजर्स: एंडगेम' का वह सीन फिल्म 'सूइसाइड स्क्वॉड' चुराया है। सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा पहला सीन सूइसाइड स्क्वॉड का है जबकि दूसरा सीन अवेंजर्स एंडगेम का है और दावा किया जा रहा है कि दोनों सीन एक जैसे हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों सीन के शेयर किए जाने के बाद सूइसाइड स्क्वॉड के डेविज आयर और अवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स के फैन्स आमने सामने आ गए हैं। बता दें कि 'अवेंजर्स: एंडगेम' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म थी। इस फिल्म में थानोस से लड़ते और दुनिया बचाते हुए कई सुपरहीरोज की मौत हो जाती है।
Saturday, June 13, 2020
फैन्स का दावा- कैप्टन अमेरिका ने दी थी कोरोना की चेतावनी! आप भी जान लें लॉजिक June 12, 2020 at 09:05PM
पूरी दुनिया में पिछले कुछ महीनों से कहर बनकर टूट पड़ा है। अब तक लाखों लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इस बीच कोरोना वायरस के बारे में बहुत सारी कॉन्सपिरेसी थिअरीज भी सामने आ रही हैं। अब इस वायरस के साथ पहली बार हॉलिवुड के मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मूवी का भी नाम जोड़ दिया गया है। यह नाम कुछ ऐसे जोड़ा गया है कि आपको भी इस यकीन नहीं होगा। कैसे जोड़ा कोरोना से दरअसल यह थिअरी कहती है कि दुनिया का पहला अवेंजर कैप्टन अमेरिका ने शुरू में ही सब लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से सचेत किया था। अपनी इस बात को वजनदार बनाने के लिए लोग कैप्टन अमेरिका की पहली फिल्म के एक सीन के स्टिल को भी शेयर कर रहे हैं। इस स्टिल में क्रिस इवांस कैप्टन अमेरिका के रूप में दिख रहे हैं। इस सीन में दिखाया गया है कि स्टीव रॉजर्स 70 साल बर्फ में दबे रहने के बाद जब आधुनिक दुनिया को देखता है तो उसका रिऐक्शन कैसा होता है। हद तो तब हुई जब इसमें कोरोना घुस गया यहां तक तो सब ठीक था लेकिन अब लोगों को इस सीन में ही कोरोना वायरस भी दिखने लगा है। दरअसल इस सीन के एक स्टिल में क्रिस इवांस के बैकग्राउंड में दोनों तरफ 2 विज्ञापनों को देखकर लोग ऐसा कह रहे हैं। उसमें एक तरफ मशहूर बीयर ब्रैंड कोरोना का ऐड है जबकि दूसरी तरफ ऐड बोर्ड पर कोरोना वायरस की डिजाइन जैसा कुछ गोल दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही है चर्चा'कैप्टन अमेरिका' के इस सीन के स्टिल के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी मजे ले रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी जो सोशल मीडिया पर इस बारे में वास्तव में सीरियस हो गए हैं कि कैप्टन अमेरिका ने कोरोना के बारे में सचेत किया था। अब ऐसे लोगों के बारे में तो खैर कुछ भी कहा जाना मुश्किल ही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)