'फास्ट एंड फ्यूरियस' स्टार ड्वेन जॉनसन और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना की चपेट में थे। हालांकि, अब सभी लोग रिकवर हो चुके हैं। ड्वेन जॉनसन ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी फैन्स से शेयर की है। बता दें कि प्रो रेसलर से हॉलिवुड ऐक्टर बने ड्वेन जॉनसन ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे कुछ वीक पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब सभी रिकवर हो चुके हैं। ड्वेन जॉनसन (48) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह और उनकी पत्नी लॉरेन (35) और दोनों बेटियां जैस्मिन (4) और टियाना (2) करीब ढाई वीक पहले एक क्लोज फैमिली फ्रेंड की वजह से कोविड-19 से संक्रमित हो गए। उनके बारे में उन्होंने कहा कि वे कैसे इन्फेक्टेड हुए यह पता नहीं। ड्वेन ने इस वीडियो में कहा है कि ये परिस्थितियां उनके लिए और उनकी फैमिली के लिए सबसे चैलेंजिंग और मुश्किल भरी रही हैं। उन्होंने बताया कि फ्रेंड जिसे पहले कोरोना हुआ वह सुरक्षा को लेकर काफी ध्यान रख रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों को शुरुआत के एक-दो दिनों में गले में खराश हुई और फिर ठीक हो गया, लेकिन जॉनसन और उनकी पत्नी के लिए यह थोड़ा मुश्किल रहा। जॉनसन ने वीडियो में बताया है, 'लेकिन मुझे बताते हुए खुशी हो रही है दोस्तो, कि हमारा परिवार अभी ठीक है। ईश्वर का शुक्र है कि हम इस संक्रमण से बाहर निकल चुके हैं।' ड्वेन जॉनसन ने 'द ममी रिटर्न्स, 'द स्कॉर्पियन किंग', 'बेवॉच', 'जुमांजी: वेलकम टु द जंगल' जैसी फिल्में की हैं। बता दें कि सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स की फोर्ब्स की इस साल की लिस्ट में ड्वेन पहले नंबर पर रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर (1402करोड़ रुपए) की कमाई की।