Friday, October 22, 2021

'एंटी-इंडियन है Superman', कश्‍मीर को लेकर सुपरहीरो ने दिया विवादित बयान, बॉयकॉट की उठी मांग October 21, 2021 at 10:10PM

सुपरहीरो फिल्‍म्‍स के शौकीन भारतीय दर्शकों में डीसी कॉमिक्‍स के हीरो 'सुपरमैन' (Superman) को लेकर गुस्‍सा फूट पड़ा है। डीसी की नई एनिमेशन फिल्‍म 'इनजस्‍ट‍िस' (Injustice Movie) में कश्‍मीर को लेकर कुछ ऐसा कहा और दिखाया गया है, जिससे भारतीय फैन्‍स खासे नाराज हो गए हैं। ट्विटर और तमाम सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर न सिर्फ फिल्‍म की आलोचना हो रही है, बल्‍क‍ि डीसी कॉमिक्‍स की हर फिल्‍म के बॉयकॉट की भी मांग उठ गई है। एनिमेशन फिल्‍म 'इनजस्‍ट‍िस' में कश्‍मीर को 'विवादित' और 'हथ‍ियार मुक्‍त क्षेत्र' बताया है। फिल्‍म का एक वीडियो क्‍ल‍िप भी खूब वायरल हो रहा है। क्‍या है वायरल हो रहे वीडियो क्‍ल‍िप में फिल्‍म के वायरल हो रहे वीडियो क्‍ल‍िप में कश्मीर को विवादित क्षेत्र () बताया गया है। इसमें सुपरमैन और वंडरवुमन लड़ाकू विमानों और सैन्य उपकरणों पर हमला कर उसे तबाह कर रहे हैं। इसके बाद सुपरमैन और वंडरवुमन ऐलान करते हैं कि कश्मीर एक 'हथियार-मुक्त क्षेत्र' है। वह दो प्रतिनिध‍ियों के बीच खड़े होकर पूछते हैं कि क्‍या आप इन शर्तों को मानते हैं? यूजर्स बोले- यह भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडासोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर डीसी कॉमिक्‍स की खूब आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने सुपरमैन और वंडरवुमन के साथ ही डीसी को 'भारत-विरोधी' बताया है। एक ने लिखा है कि फिल्‍मों के जरिए भारत विरोधी प्रोपेगेंड फैलाया जा रहा है। कश्मीर या पाकिस्‍तान अध‍िकृत कश्‍मीर को लेकर ऐसा कुछ कहने से पहले डीसी को थोड़ पढ़ लेना चाहिए था। यूजर्स का आरोप है क‍ि यदि ऐसा ही करना था तो ये सुपरमैन अफगानिस्तान को अपनी फिल्‍म में हथियार-मुक्त क्षेत्र क्‍यों नहीं बताता? लोगों ने सुपरमैन को 'एंटी-इंडियन सुपरमैन' नाम भी दे दया है। ट्रेंड हुआ #AntiIndiaSupermanसोशल मीडिया यूजर्स मांग कर रहे हैं कि फिल्‍म से इस विवादास्‍पद सीन को तत्‍काल हटाया जाना चाहिए। यूजर्स कहते हैं, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और किसी को यह अध‍िकार नहीं है कि वह देश के आंतरिक मामलों में इस तरह से अपनी कोई राय दे या मजाक बनाए।' लोग इसे देश की एकता-अखंडता और सम्‍प्रभुता से जोड़कर देख रहे हैं। ट्विटर पर #AntiIndiaSuperman भी ट्रेंड हो रहा है। इस मामले में अभी तक फिल्‍ममेकर्स या डीसी कॉमिक्‍स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।