दुनियाभर में मशहूर 'जेम्स बॉन्ड सीरीज' की अगली फिल्म '' () लंबे इंतजार के बाद 30 सितंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आखिरी बार () की भूमिका में (Daniel Craig) नजर आने वाले हैं। हाल में डैनियल का एक वीडियो () सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फिल्म के सेट पर अपनी फेयरवेल स्पीच देते हुए भावुक हो जाते हैं। यह वीडियो फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग का है। इस वीडियो में डैनियल कहते हैं, 'यहां बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने 5 फिल्मों में मेरे साथ काम किया। और मुझे पता है कि कहने के लिए बहुत सारी बातें हैं कि मैं उन फिल्मों या उनके बारे में क्या सोचता हूं... जो भी हो, लेकिन मैंने इन फिल्मों को हमेशा बेहद प्यार किया है और खास तौर पर यह वाली क्योंकि मैं रोजाना सुबह उठता था और आप लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।' देखें, डैनियल का वायरल वीडियो: बता दें कि 'नो टाइम टू डाय' जेम्स बॉन्ड सीरीज में डैनियल क्रेग की आखिरी फिल्म है। पहले यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के चलते अब यह फाइनली 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक विलन के किरदार में नजर आएंगे। डैनियल क्रेग सबसे पहले फिल्म 'कैसिनो रॉयाल' में जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस', 'स्काईफाल' और 'स्पेक्टर' में काम किया है।