Monday, October 10, 2022

Lena Headey Wedding: गेम ऑफ थ्रोन्स फेम लीना हेडी ने तीसरी बार रचाई शादी, वेडिंग फोटो में पतिदेव ने लूटी महफिल October 10, 2022 at 01:56AM

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ फेम लीना हेडी ने अपने बॉयफ्रेंड व एक्टर मार्क मेनचाका से शादी कर ली। दोनों ने इटली में एक प्राइवेट फंक्शन किया, जिनमें उनके हॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ दोस्त भी शामिल हुए। बता देंं कि ये हेडी की तीसरी शादी है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।