Wednesday, May 5, 2021

जेनिफर ऐनिस्टन ने भारत में फैल रहे कोरोना पर जताई चिंता, फैन्स से की मदद की अपील May 04, 2021 at 10:24PM

भारत में (Corona Virus) की दूसरी लहर से लाखों लोग रोजाना प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में केवल बॉलिवुड ही नहीं बल्कि हॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी आगे आकर लोगों से मदद की गुहार कर रहे हैं। कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के बाद अब मशहूर ऐक्ट्रेस () ने लोगों से आगे आकर से लड़ाई में भारत की मदद करने की अपील की है। भारत में आ रहे रेकॉर्ड केस पर चिंता जताई जेनिफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुनियाभर के लोगों से भारत पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने अपने फैन्स से भी कहा है कि भारत की वर्तमान स्थिति के लिए लोगों को जागरूक करें। जेनिफर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'भारत पर कोरोना संक्रमण की एक भयानक दूसरी लहर का छा गई है। पिछले 5 दिनों से हर दिन नए संक्रमण होने के रेकॉर्ड केस समाने आ रहे हैं।' अगर भारत के लोगों से प्यार हैं तो मदद करेंजेनिफर ने आगे लिखा, 'आपको केवल मदद करने के लिए डोनेट ही नहीं करना बल्कि आपके पास जो भी प्लैटफॉर्म है उससे जागरुकता फैलाएं।' वहीं सिंगर शॉन मेंडेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा, 'अगर आपको कभी भारतीय संस्कृति या लोगों ने प्रभावित किया है तो बस डोनेट, शेयर या जो भी मदद आप कर सकते हैं कीजिए।' बॉलिवुड के साथ ही हॉलिवुड सिलेब्स भी आए आगे इससे पहले लेखक जय शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया है कि रितिक रोशन के साथ ही हॉलिवुड स्टार्स शॉन मेंडेस, विल स्मिथ, जेमी कर्न लिमा, ब्रेंडन बुर्चर्ड जैसे सिलेब्स ने कुल मिलाकर 3.68 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपये) की सहायता राशि डोनेट की है। शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इन सभी सितारों का शुक्रिया अदा किया।