लंदन, आठ अगस्त (भाषा) ‘हैरी पॉटर’ शृंखला की फिल्मों में पर्सी वेस्ले का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता क्रिस रैंकिन ने अपनी प्रेमिका नेस बीक्रॉफ्ट के साथ सगाई कर ली है। नेस पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और वह बीते छह वर्षों से रैंकिन को डेट कर रही हैं। रैंकिन ने इंस्टाग्राम पर नेस से अपनी सगाई की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “खुशखबरी! मैंने नेस बीक्रॉफ्ट से पूछा कि क्या वह मेरी प्रेमिका से मंगेतर बनना पसंद करेंगी तो उन्होंने ‘हां’ कर दी।” अभिनेता ने नेस के साथ ली गई एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अपनी सगाई
Sunday, August 7, 2022
Britney Spears: ब्रिटनी स्पीयर्स का Ex हसबैंड को मुंहतोड़ जवाब- मैंने उन्हें सब दिया, बस यही कहूंगी 'हर्टफुल' August 07, 2022 at 01:41AM
पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का उनके बच्चों के साथ काफी मनमोटाव चल रहा है। इस बारे में ब्रिटनी के एक्स हसबैंड केविन फेडरलाइन ने कई खुलासे किए, जिसका ब्रिटनी ने जवाब दिया है।
Shakira: शकीरा पर टैक्स चोरी का आरोप, जानिए पॉप सिंगर की नेट वर्थ, प्राइवेट आइलैंड से कार कलेक्शन तक सबकुछ August 06, 2022 at 10:33PM
कोलंबियन पॉप सिंगर शकीरा इन दिनों टैक्स चोरी के आरोपों के चलते चर्चा में हैं। इस बीच उनकी लग्जरी लाइफ, आलीशान घर, आइलैंड समेत सभी चीजों की चर्चा चल पड़ी है। पढ़िए शकीरा की कुल संपत्ति से लेकर घर की जानकारी।
Subscribe to:
Posts (Atom)