Thursday, December 31, 2020

गैल गदोत ने शाहीन बाग वाली दादी बिलकिस बानो को बताया 'वंडर वुमन', हो गईं ट्रोल December 31, 2020 at 01:55AM

'वंडर वुमन' ऐक्ट्रेस गैल गदोत शाहीन बाग वाली दादी बिलकिस बानो को लेकर इस वक्त इंडियन फैन्स के बीच चर्चा में हैं। यह वही बिलकिस बानो हैं, जो शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन में प्रदर्शन को लेकर चर्चा में आई थीं। गैल गदोत ने साल 2020 में सामाजिक योगदान देने वाली महिलाओं में ब‍िलक‍िस बानो का नाम लेते हुए उन्हें 'वंडर वुमन' बताया है। हालांकि, अपने इस पोस्ट को लेकर गैद गदोत ट्रोल हो गईं। हालांकि, गैल गदोत ने अपनी वह इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने के बाद डिलीट भी कर दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिल्किस बानो का जिक्र करतते हुए लिखा था, 'भारत में महिलाओं की समानता के लिए लड़ने वाली 82 वर्षीय ऐक्टिविस्ट।' इसके बाद गैल गदोत खूब जमकर ट्रोल हुईं। इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिय पर Boycott Gal Gadot और Boycott Wonder Woman ट्रेंड होने लगीं। ट्विटर पर लोगों ने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्हें काफी ट्रोल किया। किसी ने उन्हें भारत के बारे में सही से पढ़ने और फिर बोलने की नसीहत दी तो किसी ने उन्हें बताया- बिलकिस भारत में महिलाओं की समानता के लिए नहीं लड़ीं, बल्कि वह उस एक कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थीं। आपको अच्छे से पढ़ना चाहिए गैल गदोत।' बता दें कि गैद गदोत ने वंडर वुमन बताते हुए कुछ महिलाओं की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है, जिसमें बिलकिन बानो की तस्वीर एक स्लाइड में अब भी नजर आ रही है। गैद गदोत ने इन महिलाओं का जिक्र करते हुए भविष्य में उनसे मुलाकात की उम्मीद भी जताई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो गैल गदोत की फिल्म Wonder Woman 1984 हाल ही में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म 24 दिसम्बर को रिलीज़ हुई है।