अमेरिकन कमीडियन और अमेरिकन-कैनेडियन ऐक्टर की पुरानी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, जिमी फॉलेन ने अपनी और ड्वेन जॉनसन की तस्वीर का कोलाज शेयर किया है। जिमी फॉलेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कोलाज शेयर किया है। इसमें वह और ड्वेन जॉनसन दोनों 15 साल की उम्र के हैं। जिमी फॉलेन ने इस कोलॉज के साथ लिखा, वह और ड्वेन जॉनसन 15 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे। ड्वेन जॉनसन ने जिमी फॉलेन के द्वारा शेयर किए गए कोलाज को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं पेट पकड़कर हंस रहा हूं। एक पास पूरी मूंछें थी और जिसकी बार-बार गिरफ्तार हो रही थी, जबकि दूसरे के पास अच्छी नौकरी थी और वह लोकल मॉर्केट में हर किसी का पसंदीदा ग्रोसरी बॉय था... लव यू मैन!!' बताते चलें कि द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन 15 साल की उम्र में लड़ाई-झगड़े और चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके थे। बता दें कि ड्वेन जॉनसन ने 'द ममी रिटर्न्स, 'द स्कॉर्पियन किंग', 'बेवॉच', 'जुमांजी: वेलकम टु द जंगल' जैसी फिल्में की हैं।
Friday, February 12, 2021
डिवॉर्स की खबरों के बीच रेड टॉप में दिखीं किम कार्दशियन, फिर गायब थी उंगलियों से वेडिंग रिंग February 12, 2021 at 01:43AM
वैलंटाइंस डे से ठीक पहले किम कार्दशियन रेड ड्रेस में नजर आई हैं। इस डीप नेक ड्रेस में किम का अंदाज़ काफी शोख नजर आया, लेकिन उनकी उंगली से गायब अंगूठी ने एक बार फिर से कान्ये वेस्ट के साथ डिवॉर्स की तरफ इशारा किया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवॉर्स की खबरों के बीच किम के इस अंदाज ने फैन्स के बीच एक बार फिर से हलचल मचा दी है। हालांकि पिछले वीक किम ने अपने फोटोशूट की जो तस्वीर शेयर की थी उसमें उनका वेडिंग बैंड नजर आ रहा था। इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि ये तस्वीरें कब खींची गई थीं। बता दें कि पिछले कुछ समय से ये खबरें आ रही हैं कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि किम ने अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है। किम के नाम के साथ अभी भी इंस्टाग्राम पर वेस्ट जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। यूएस वीकली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किम तलाक को लेकर इस वक्त किसी फाइनैंशल अडवाइजर से सलाह ले रही हैं कि एग्जिट प्लान में उनके लिए क्या बेहतर रहेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)