हॉलिवु़ड ऐक्टर इदरिस एल्बा ने हाल में सोशल मीडिया पर विडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और लोगों को इससे सुरक्षित रहने की सलाह दी थी। अब उन्होंने अपने हेल्थ को लेटर ट्विटर पर अपडेट किया है, जिसमें उन्होंने कहै है, 'वो 24 घंटे पागल कर देने वाले थे'। 'Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw' स्टार इदरिस ने अपना हाल बयां किया है और अपने फैन्स व चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने टेविटर पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कहा, 'कल का दिन अच्छा भी रहा और बुरा भी, आप समझ ही रहे होंगे कि मेरे कहने का क्या मतलब है। यह बुरा था क्योंकि मेरा टेस्ट पॉजिटिव निकला, लेकिन अच्छा भी था क्योंकि इसी वजह से इसे लेकर बातचीत होने लगी। मेरे खयाल से इसी वजह से यह कुछ और लोगों को ज्यादा रियल लगे, यह यकीनन मेरे और मेरी फैमिली के लिए बहुत ज्यादा रियल है।' एल्बा, जो पहले बता चुके हैं कि उन्हें खुद के भीतर बीमारी से जुड़ा कोई लक्षण नजर नहीं आया था, अब भी उनका यही कहना था। उन्हें अब भी खुद में इस बीमारी के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'फिलहाल जहां मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, आज सुबह उठा और मुझे कोई लक्षण नजर नहीं आया। मेरी आवाज में थोड़ी थकान थी, मैं शायद ठीक से सो भी नहीं सका। अब भी कोई लक्षण नहीं दिख रहा। दिन में दो बार फीवर चेक कर रहा हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं, ठीक लग रहा है।' अपनी पत्नी Sabrina Dhowre Elba (सबरीना) का उनके साथ रहने को लेकर लिए गए फैसले के बारे में भई उन्होंने बातें की। इदरिस ने कहा, 'वह मेरे साथ रहना चाहती थीं और उसने ऐसा ही किया। इसके लिए मैं अब उससे और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं और मैं भी उसके लिए ऐसा ही करूंगा।' हालांकि उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी वाइफ सेफ रहें। विडियो शेयर करते हुअ उन्होंने यह भी कहा, 'हमने रिस्क को कैलकुलेट किया और तब फैसला लिया कि हम साथ रहेंगे...मुझे उम्मीद है कि आपलोग मेरी बातों को समझ रहे होंगे।' 'The Dark Tower' ऐक्टर ने विडियो में अपने आइसोलेशन को लेकर कुछ बातें कही हैं। उन्होंने बताया, 'मैं जिनके कॉन्टैक्ट में आया वह लोगों की निगाह में आए जो इस टेस्ट में पॉजिटिव आए। इसलिए यह मुद्दा बन गया, इसके बाद उन्होंने मेरा तुरंत टेस्ट किया।' वह जिनके बारे में बातें कर रहे हैं वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी हैं, जो पिछले सप्ताह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं, जिसके साथ इदरिस ने कुछ दिनों पहले तस्वीरें खिंचवाई थीं। इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'आज सुबह मुझे सुबह पता चला कि मैं Covid 19 पॉजिटिव हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे अभी तक कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं। हालांकि मैं आइसोलेट हो गया हूं। सभी लोग घर पर रहें और तार्किक बनें। घबराने की जरूरत नहीं, मैं अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देता रहूंगा।' बता दें कि एक के बाद एक लगातार कई हॉलिवुड स्टार सोशल मीडिया पर कोरोना से पॉजिटिव होने की बात स्वीकार कर चुके हैं। हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन, ओल्गा कुरिलैंको, इदरिस एल्बा 'फ्रोजन 2' फेम ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ के बाद इस COVID-19 टेस्ट में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार Kristofer Hivju पॉजिटिव पाए गए हैं।
Wednesday, March 18, 2020
हॉलिवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स ने बताया, हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से क्या-क्या सीखा March 17, 2020 at 08:54PM
हॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर टॉम हैंक्स को की चपेट में आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के हॉस्पिटल से टॉम और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को छुट्टी मिल गई है। हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद बुधवार को टॉम ने सोशल मीडिया पर आकर यह लिखा कि इन कुछ दिनों ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है और वह इससे काफी कुछ सीखे हैं, जिसे आगे वह अपने जीवन में आजमाएंगे। हैंक्स ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें टाइपराइटर है। हैंक्स के मुताबिक हॉस्पिटल के दिनों में इसी के जरिए उन्होंने खुद को बिजी रखा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हॉस्पिटल में रहने के दौरान उन्होंने खाना बनाने और कपड़े धोने जैसी बुनियादी बातें सीखी हैं। यही नहीं इस वायरस से संक्रमित होने के बाद हैंक्स ने अब कहा है कि उन्होंने शाकाहारी खाना खाने के महत्व को जाना है और इसे वह बरकरार रखेंगे। दोस्तों को दी जानकारी अपने ट्वीट में हैक्स ने लिखा, दोस्तों। अच्छी खबर यह है कि परीक्षण के एक सप्ताह बाद भी लक्षण बहुत समान हैं। लेकिन इस एक हफ्ते ने हमें काफी कुछ सीखा दिया है। अपना काम करने से लेकर शाकाहारी भोजन को बढ़ावा देना इसमें शामिल है। दोनों को मिली छुट्टी बता दें कि आस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान मशहूर ऐक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन को टेस्ट में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से ही दोनों हॉस्पिटल में भर्ती थे। अब दोनों को छुट्टी मिल गई है। हालांकि दोनों अभी घर में आइसोलेशन की स्थिति में ही रहेंगे। हैंक्स ने सोशल मीडिया पर बताया था टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया पर फैन्स को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में के लक्षण भी बताए हैं। सोशल मीडिया पर टॉम ने लिखा, 'हेलो दोस्तो, मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था। रिटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और कुछ बुखार भी था। जैसा कि इस समय एहतियाद बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है।'
Subscribe to:
Posts (Atom)