पिछले काफी समय से डायरेक्टर के डायरेक्शन में बन रही हॉलिवुड फिल्म 'द बैटमैन' चर्चा में है। अब इस फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। के मुख्य भूमिका वाली फिल्म में इस बार वह गॉथम सिटी को क्राइम से बचाते नजर आएंगे। ट्रेलर में फिल्म के अलावा उसकी सपोर्टिंग स्टारकास्ट में कैटवुमन के किरदार में जोई क्रैविट्स भी दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर में रहस्यमयी विलन किरदारों के वॉइस ओवर और गॉथम सिटी की सड़कों पर भयानक क्राइम दिखाया गया है। फिल्म के सेट्स, कॉस्ट्यूम और कैरेक्टर बिल्कुल अलग तरह के दिख रहे हैं। ट्रेलर में रॉबर्ट पैटिसन का धांसू अंदाज दिखाई दे रहा है जिससे निश्चित तौर पर फैन्स अब बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार करेंगे। देखें, फिल्म का टीजर ट्रेलर: फिल्म में रॉबर्ट पैटिसन के अलावा पॉल डैनो, जैफ्री राइट, जॉन टरट्यूरो, पीटर सैरसगार्ड, ऐंडी सरकिस और कॉलिन फैरेल जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण काफी लटक गई है। माना जा रहा है कि यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।