कोरोना जितनी तेजी से अपने पांव दुनिया भर में पसार रहा है उसी तेजी से इससे जीतने की जंग भी शुरू हो चुकी है। दुनिया भर में इससे बचाव के लॉकडाउन जैसी स्थिति है और ऐसे में फिल्म स्टार्स जरूरतमंद की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। Covid-19 के खिलाफ इस लड़ाई में 'डेडपूल' ऐक्टर रेयान रेनॉल्ड्स ने 1 मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़ से ज्यादा) की मदद की है। 'डेडपूल' ऐक्टर रेयान रेनॉल्ड्स और उनकी पत्नी ब्लेक लाइवली कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने आगे आए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'Covid-19 का बुजुर्गों और कम इनकम वाली फैमिली पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। ब्लेक और मैंने एक मिलियन डॉलर फीडिंग अमेरिका और फूड बैंक्स कनाडा को डोनेट किया है। अगर आप मदद करना चाहें तो कीजिए क्योंकि इन संस्थानों को आपकी मदद की जरूरत है।' अपने इस ट्वीट में रेयान ने लोगों से अपने अपनों का और खुद का ध्यान रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी है कि वैसे लोगों को कॉल कीजिए, जो आइसोलेट हैं...हो सकता है उन्हें आपकी जरूरत हो। बता दें कि हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और ओल्गा कुरिलैंको के बाद हॉलिवुड ऐक्टर इदरिस एल्बा, Game of Thrones फेम ऐक्टर क्रिस्टोफर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इन सबके अलावा 'फ्रोजन 2' फेम और 'हैप्पी डेथ डे' फिल्म ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ ने भी पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि वह भी इस बीमारी से संक्रमित हैं और इसी के साथ उन्होंने इसके लक्षण भी बताए।
Tuesday, March 17, 2020
'Game of Thrones' ऐक्टर Kristofer Hivju भी कोरोना की चपेट में, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट March 16, 2020 at 11:16PM
एक के बाद एक लगातार कई हॉलिवुड स्टार सोशल मीडिया पर कोरोना से पॉजिटिव होने की बात स्वीकार कर चुके हैं। हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन, ओल्गा कुरिलैंको, इदरिस एल्बा 'फ्रोजन 2' फेम ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ के बाद इस COVID-19 टेस्ट में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार Kristofer Hivju पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिस्टोफर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि नॉर्वे में उन्होंने खुद को फैमिली से अलग कर रखा है। क्रिस्टोफर ने लिखा है, 'कोरोना वायरस के लिए COVID-19 टेस्ट मेरा पॉजिटिव निकला। मेरी फैमिली और मैं घर पर सबसे अलग-थलग रह रहे हैं, इसमें जितना वक्त लगे तब तक। हमारा स्वास्थ ठीक है। मेरे केवल माइल्ड कोल्ड के लक्षण थे।' उन्होंने लिखा है, 'उन्हें इसका खतरा ज्यादा है जिनके लक्षण काफी भयानक हैं। इसलिए मैं सभी लोगों से विनती करता हूं कि आप सब काफी सतर्क रहेस अपने हाथ धोते रहें और लोगों से 1 से 5 मीटर तक की दूरी रखें, इस वक्त खुद को सबसे अलग कर लें। आप वह सब करें जिससे वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिल सके।' क्रिस्टोफर ने यह भी लिखा, 'हम सब मिलकर इस वायरस से लड़ सकते हैं और हॉस्पिटल में आए क्राइसिस को संभाल सकते हैं। प्लीज एक-दूसरे का ध्यान रखें और दूरी बनाए रखें और स्वस्थ रहें।' बता दें कि कई स्टार्स ने इस बीमारी से बचने के लिए खुद को अलग घर में कैद कर लिया है। पॉप स्टार माइली साइरस भी शामिल हैं जिन्होंने एक विडियो शेयर किया जिसमें ऐक्ट्रेस अपनी वॉशिंग मशीन के अंदर बैठी दिख रही हैं ताकि वह वायरस की चपेट में न आएं। 'फ्रोजन 2' फेम ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ ने भी कोरोना की चपेट में आने के बीद इस बीमारी के लक्षण फैन्स से शेयर किए।
Subscribe to:
Posts (Atom)