Saturday, April 11, 2020

कोरोना से ब्रिटिश ऐक्ट्रेस हिलेरी हीथ का 74 की उम्र में निधन April 11, 2020 at 02:05AM

के कारण कई हॉलिवुड सिलेब्स अपनी जान गवां चुके हैं। अब हॉरर फिल्म 'विचफाइंडर जनरल' में अपने रोल के लिए मशहूर ब्रिटिश ऐक्ट्रेस की कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। वह 74 साल की थीं। इंडस्ट्री में शोक की लहर हॉलिवुड रिपोर्टर के अनुसार, ऐक्ट्रेस हिलेरी हीथ के बेटे एलेक्स विलियम्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है। एलेक्स विलियम्स ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी कि वो पिछले हफ्ते से कोविड-19 से जूझ रही थीं। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। फिल्मों को भी किया प्रड्यूस इंग्लैंड के लिवरपूल में जन्मी ऐक्ट्रेस हिलेरी हीथ के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1968 में मिशेल रीव्स की फिल्म 'विचफाइंडर जनरल' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। ऐक्टिंग के अलावा उन्होंने 1995 में 'एन ऑफुली बिग एडवेंचर' और 1997 में 'नील बाय माउथ' जैसी फिल्मों को प्रड्यूस किया था। इन सिलेब्स को शिकार बना चुका है कोरोना बताते चलें कि हिलेरी हीथ के पहले ऐक्टर मार्क ब्लम, म्‍यूजिशियन Cy Tucker, राइटर एलन मेरिल, ग्रैमी विनर Joe Diffie, कमीडियन केन शिमुरा, ऐक्टर ऐंड्रयू जैक, सिंगर Adam Schlesinger, ऐक्टर फॉरेस्ट कॉम्प्टन और सिंगर जॉन प्राइन का कोरोना वायरस से निधन हो चुका है।