Friday, February 5, 2021

ऑस्कर विनर क्रिस्टोफर प्लमर का निधन, हॉलिवुड सिलेब्स ने जताया शोक February 05, 2021 at 09:13PM

मशहूर हॉलिवुड अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में काम करने वाले क्रिस्टोफर को साल 2012 में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था और वह इस अवॉर्ड को जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के ऐक्टर बने थे। क्रिस्टोफर के पुराने दोस्त और मैनेजर लोऊ पिट ने शुक्रवार को उनके निधन की जानकारी दी है। क्रिस्टोफर प्लमर के निधन पर कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने शोक जताया है। 'द ' यादगार फिल्म क्रिस्टोफर ने अपने 60 साल से ज्यादा के करियर में कई स्टेज शो, टीवी शो और फिल्मों में काम किया था। उनकी यादगार फिल्मों में 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' को सबसे ऊपर गिना जाता है। इस फिल्म की ऐक्ट्रेस जूली ऐंड्रूज ने क्रिस्टोफर के निधन पर कहा, 'दुनिया ने आज एक मुकम्मल अभिनेता खो दिया है और मैंनें अपना एक बेहद कीमती दोस्त। मेरे पास हमारे साथ काम करने की यादों का खजाना है और इन सालों में हमने काफी हंसी और मजा किया।' सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिऐक्शंस 'नाइव्स आउट' में क्रिस्टोफर के साथ काम कर चुके क्रिस इवांस और अना दे अर्मस ने भी क्रिस्टोफर के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया है। जेम्स बॉन्ड की आने वाली फिल्म में बॉन्ड गर्ल बनने वाली और नाइव्स आउट में लीड रोल निभाने वाली अना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरा दिल टूट गया मेरे प्यार क्रिस। मैं अपने दिल की गहराइयों से आपके जाने को महसूस कर रही हूं। आपके साथ काम करना मेरे करियर का सबसे अच्छा पल था। आपकी हंसी, गर्मजोशी, टैलेंट, मर्लिन के बारे में कहानियां, जब मैं बीमार हो जाऊं तो आपकी विटमिन, आपका संतोष, साथ सभी के लिए शुक्रिया। मैं हमेशा आपको प्यार और सम्मान के साथ याद करूंगी।' बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के का ऑस्कर अवॉर्ड साल 2012 में क्रिस्टोफर प्लमर ने 'बिगिनर्स' में अपने हाल फील्ड्स के किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे म्यूजियम डायरेक्टर का किरदार निभाया था जिसकी पत्नी के निधन के बाद वह समलैंगिग हो जाता है। क्रिस्टोफर सबसे ज्यादा उम्र के ऑस्कर जीतने वाले अभिनेता हैं।

रिहाना के बाद अब अमेरिकी ऐक्ट्रेस सूजन सैरंडन ने किया भारतीय किसान आंदोलन का सपोर्ट, जीत चुकी हैं ऑस्कर February 05, 2021 at 08:45PM

इंटरनैशनल पॉप सिंगर रिहाना के बाद ऑस्कर जीत चुकी अमेरिका ऐक्ट्रेस सूजन सैरंडन ने भी भारतीय किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वह भारतीय के समर्थन में हैं। उनका ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सूजन ने लिखा, किसानों के साथ खड़ी हूं रिहाना के ट्वीट के बाद भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। कई इंटरनैशनल सिलेब्स किसानों के सपोर्ट में ट्वीट कर चुके हैं। अब अमेरिकी ऐक्ट्रेस और ऐक्टिविस्ट सूजन का ट्वीट सुर्खियों में है। उन्होंने लिखा है, मैं भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़ी हूं। पढ़िए वो कौन हैं और क्यों आंदोलन कर रहे हैं। उनका ये ट्वीट काफी लाइक और रीट्वीट हो रहा है। रिहाना के ट्वीट के बाद मची थी सोशल मीडिया पर खलबली बीते दिनों रिहाना ने ट्वीट किया था कि किसान प्रोटेस्ट पर बात क्यों नहीं की जा रही। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले पर चर्चा तेज हो गया था। यहां तक कि विदेश मंत्रालय को भी बयान जारी करना पड़ा था कि बिना मामले को अच्छी तरह जाने बाहर के लोगों का इस मामले पर रिऐक्ट करना ठीक नहीं। इसके बाद बॉलिवुड सिलेब्स ने भी ट्वीट किए थे कि यह हमारे देश का मामला है और सबसे एकजुट होने की अपील की थी। सूजन को फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स सूजन 75 साल की अमेरिकी ऐक्ट्रेस, ऐक्टिविस्ट और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्हें ऑस्कर्स सहित कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। 2002 में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए 'हॉलिवुड वॉक ऑफ फेम' में स्टार के साथ सम्मानित किया गया था। उन्हें 2009 में स्टॉकहोम इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2013 में उन्हें भारत (गोवा) में हुए 44वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में उद्घाटन के लिए बुलाया गया था।