हॉलिवुड स्टार की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकीं सलमा हायक कई फिल्मों में यादगार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म 1995 में आई '' थी जिसमें उनके साथ लीड रोल में थे। सलमा हायक की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था लेकिन फिल्म में एंटोनियो के साथ एक देते वक्त वह रोने लगी थीं। पता नहीं था कि फिल्म में सेक्स सीन है सलमा हायक पहले भी कहती रही हैं कि उन्हें सेक्स सीन देने में बहुत दिक्कत होती है। हालांकि इस फिल्म के सीन में हुई परेशानी का फिल्म के डायरेक्टर रॉड्रिग्स या ऐक्टर एंटोनियो से कोई लेना-देना नहीं था। एक दिन पहले ही दिए एक इंटरव्यू में 54 साल की सलमा ने कहा कि जब उन्हें 'डेस्पराडो' का किरदार ऑफर किया गया था तब नहीं बताया गया था कि इसमें उनके किरदार कैरोलिना का कोई सेक्स सीन भी है। सलमा को इसका पता तब चला जब फिल्म बनना शुरू हो गई थी। केवल 2 लोगों की मौजूदगी में दिया था सीन सलमा ने बताया कि वह एक बंद सेट इस सीन को करने के लिए तैयार हो गईं क्योंकि डायरेक्टर रॉड्रिग्स को वह अपने भाई और उनकी वाइफ को अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती थीं। इस सीन की शूटिंग के वक्त सलमा और एंटोनियो के अलावा केवल यही दो लोग सेट पर मौजूद थे। सलमा ने बताया, 'जैसे ही सीन की शूटिंग शुरू हुई तो मैं रोने लगी। मैं तीनों से कहती रही- मुझे नहीं पता कि मैं ये कैसे कर पाऊंगी। मुझे डर लग रहा है।' सलमा हायक ने यह भी बताया कि तब उन्हें एंटोनियो से भी डर लग रहा था, हालांकि बाद में एंटोनियो उनके दोस्त बन गए और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। पिता और भाई के आ रहे थे ख्याल सलमा ने आगे बताया, 'जब सीन शुरू हुआ तो मैं रोने लगी और सोचने लगी कि हे भगवान मुझे कितना बुरा लग रहा है। मुझे शर्म भी महसूस हो रही थी क्योंकि मैं रो रही थी। सभी लोग मुझे हंसाने की कोशिश कर रहे थे मगर मैं फिर रोने लगती थी। मेरे मन में पिता और भाई के ख्याल आ रहे थे कि जब वे इस सीन को देखेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा? लोग उन्हें परेशान करेंगे? लड़कों को ऐसे सीन करने में कुछ नहीं झेलना पड़ता मगर लड़कियों के लिए यह कठिन होता है।' सलमा ने बताया कि जब यह फिल्म देखने के लिए वह अपने पिता और भाई के साथ गई थीं तो उन्होंने कहा था कि जब यह सीन शुरू हो तो वह थिअटर से बाहर चले जाएं और उसके खत्म होने के बाद वापस आ जाएं।
Tuesday, February 16, 2021
रिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर फैन्स हुए आग बबूला, गले में लटका रखा है भगवान गणेश का पेंडेंट February 15, 2021 at 10:34PM
हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और पॉप स्टार रिहाना एक बार फिर इंडियन मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। सुर्खियां बटोरने की वजह इस बार किसान आंदोलन नहीं बल्कि उनकी सेमी न्यूड तस्वीर है, जिसमें उनके गले में भगवान गणेश के लॉकेट पर लोगों को आपत्ति हो रही है। बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने भी ट्वीट कर रिहाना की इस तस्वीर पर आपत्ति जताई है। हाल ही में दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर चर्चा में रही हैं इंटरनैशनल स्टार रिहाना। रिहाना इस बार अपने विवादित ट्वीट को लेकर खबरों में हैं, जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में रिहाना के गले की चेन में भगवान गणेश का लॉकेट नजर आ रहा है। रिहाना ने अपनी यह तस्वीर खुद सोशल अकाउंट पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स रिहाना की इस तस्वीर पर जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने भी ट्वीट कर रिहाना की इस तस्वीर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस ट्वीट में कहा है, 'रिहाना ने जिस तरह हमारे हिंदू देवता भगवान गणेश का मजाक उड़ाया है वह बेहद घटिया है। यह साबित करता है कि इंडियन कल्चर के बारे में रिहाना को कुछ भी पता नहीं और इसके प्रति कोई सम्मान नहीं है। उम्मीद है कि कम से कम अब तो राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस लीडर्स उनसे मदद लेना बंद करेंगे।' बता दें कि हाल ही में दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान पुलिस के साथ उनके टकराव की जमकर चर्चा हुई। इसके बाद इंटरनैशनल स्टार रिहाना ने एक ट्वीट कर कहा था- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? इसी के साथ उन्होंने एक लिंक शेयर किया था जिसमें पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र था। रिहाना के बाद किसान आंदोलन को लेकर कई अन्य इंटरनैशनल सिलेब्रिटीज़ भी सामने आए और ट्वीट कर अपनी बातें रखीं। इस दौरान रिहाना और कंगना रनौत का ट्विटर पर आपसी मुठभेड़ भी खूब सुर्खियों में रहा।
Subscribe to:
Posts (Atom)