रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी उम्र 28 साल थी। उनका निधन 1 नवंबर की दोपहर ढाई बजे हुआ। बॉलिंग करते वक्त उनका विवाद हुआ। वह अपने दो दोस्तों के साथ थे। जिन्हें भी गोली लगी थी। हालांकि दोनों अभी खतरे से बाहर हैं। अस्तपाल में भर्ती हैं।
Tuesday, November 1, 2022
Avatar 2 Release: साउथ में 'अवतार 2' नहीं हो पाएगी रिलीज? नावी की दुनिया फिर से नहीं देख पाएंगे फैंस! October 31, 2022 at 11:13PM
जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर मूवी 'अवतार' के सीक्वल यानी 'अवतार 2' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि इंडिया में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। हालांकि, अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो साउथ में रिलीज से जुड़ी हुई है।
Interview: चैडविक बोसमैन के बिना कैसे बनी 'वकांडा फॉरएवर', लुपिता न्योंगो-ओ ने सुनाई बॉलीवुड मेकिंग की कहानी October 31, 2022 at 10:29PM
'ब्लैक पैंथर' के सीक्वल 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' में एक बार भी हैरतअंगेज ऐक्शन के लिए तैयार है और लुपिता न्योंगो-ओ ने बताया कि चैडविक के बिना फिल्म की कल्पना करना मुश्किल था। लुपिता ने कहा- मैंने भारतीय फिल्म सिर्फ देखी नहीं है, बल्कि उसकी मेकिंग का हिस्सा भी रही हूं।
Subscribe to:
Posts (Atom)