Monday, May 22, 2023

Cannes 2023 में Urvashi Rautela का नया अवतार देख उनके दीवाने भी दंग, कोई बोला 'जटायु' तो किसी ने कहा- तोता परी! May 22, 2023 at 08:25PM

उर्वशी रौतेला कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल के रेड कारपेट पर एक बार फिर नजर आई हैं। इस बार वह अपनी ल‍िप्‍सटिक या नेकलेस नहीं, बल्‍क‍ि ड्रेस के कारण सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं। हरे पंख वाली उर्वशी रौतेला की ड्रेस देख फैंस दीवाने भी हुए जा रहे हैं और दंग भी हैं।

Monday Motivation: कौन है धारावी की 'झुग्‍गी की शान' मलीशा, 15 की उम्र में झटक लीं दो हॉलीवुड फिल्‍में May 21, 2023 at 11:53PM

'मंडे मोटिवेशन' सेक्शन में आज हम उस 15 साल की लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जो मुंबई के धारावी में झुग्गी में रहती है। तीन साल पहले एक हॉलीवुड डायरेक्टर ने उन्हें देखा तो बस देखते ही रह गए। अब मलीशा 'स्लम प्रिंसेस' के नाम से जानी जाती हैं।